छात्र को साइकिल देकर किया गया सम्मानित
Deoria News - महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज कुर्मीपट्टी का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। नौवीं कक्षा के अमन गौतम ने 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य और ग्राम प्रधान ने उन्हें साइकिल देकर...

पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। शुक्रवार को महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज कुर्मीपट्टी की शैक्षणिक सत्र 2024-2025 की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। नौवीं कक्षा के अमन गौतम सर्वाधिक 96.17 फीसदी अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ छात्र बने। कॉलेज के प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह और ग्राम प्रधान अजीत सिंह ने उन्हें साइकिल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्मी और पल्लवी शुक्ला की सरस्वती वंदना से हुआ। टॉप टेन में जगह बनाने वाले अन्य छात्र हर्ष सिंह, मणि कुशवाहा, लक्ष्मी शुक्ला, पूजा यादव, कुणाल चतुर्वेदी, सिदरा खातून, काजल पाल, शालिनी राव और अंशिका साहनी शामिल रहे। इन सभी को प्रेस, पंखा और घड़ी देकर पुरस्कृत किया गया।प्रधानाचार्य श्री सिंह ने कहा कि मेहनत और लगन से कठिन से कठिन लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकता है। परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। छात्र पूरे मनोयोग से पढ़ाई करें और अपने घर परिवार के साथ-साथ समाज व देश का नाम भी रोशन करें। इस दौरान शिक्षक जीतेंद्र सिंह, वीर प्रताप सिंह, बृजेश सिंह, जकाउल्लाह सिद्दीकी, रजनीश शुक्ला, संतोष पांडेय, मकसूद आलम मनोज शर्मा, कामेश्वर यादव, राकेश मिश्रा, अजय प्रताप सिंह, भोला प्रसाद सिंह, लल्लन सिंह, अजय प्रताप सिंह और नितेश राव मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।