Murder Investigation Launched After Viral Video Shows Attack on Devaria Youth मारपीट के बाद हुई थी युवक की मौत, वीडियो वायरल, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsMurder Investigation Launched After Viral Video Shows Attack on Devaria Youth

मारपीट के बाद हुई थी युवक की मौत, वीडियो वायरल

Deoria News - बरियारपुर के बगहां मठिया के शिवशंकर यादव की 6 अप्रैल को हत्या की गई। शव पुलिस लाइन के पास नाले में मिला। सीसीटीवी में हमला दिख रहा है, जिसमें एक व्यक्ति उसे धक्का देता है। परिवार ने हत्या का आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 17 April 2025 06:10 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट के बाद हुई थी युवक की मौत, वीडियो वायरल

देवरिया, निज संवाददाता। बरियारपुर के बगहां मठिया निवासी युवक की मौत के पहले उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। 6 अप्रैल की देर शाम को उसका शव शहर के पुलिस लाइन के समीप नाले में मिला था। मारपीट की घटना का सीसी कैमरे में कैद हुआ एक वीडियों भी वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स युवक को धक्का देकर गिराता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद मामले की पुलिस ने गहनता से जांच शुरू कर दी है। युवक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

बरियारपुर थाना क्षेत्र के बगहां मठिया निवासी शिवशंकर यादव पुत्र चन्द्रपति का शव 06 अप्रैल को शहर के पुलिस लाइन के समीप नाले में मिला था। परिजन पोस्टमार्टम हाऊस पहुंचकर शव का शिनाख्त किए थे। अब परिजन हत्या का अरोप लगा रहे हैं। परिजनों की गंभीर शिकायत के बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी बीच शिवशंकर के मौत के पहले का सीसी कैमरे का एक वीडियो भी वायरल हो गया है, वीडियों में एक शख्स शिवशंकर धक्का देकर गिराता हुआ नजर आ रहा है। वहीं एक अन्य शख्स उसे मारने के लिए जा रहा है, जिसे वहां मौजूद तीसरा रोकता हुआ दिखाई दे रहा है।

उधर वीडियों के वायरल होने के बाद से पुलिस सक्रिय हो गयी है और मामले की जांच में जुट गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।