राममूरत हत्या कांड: गुत्थी सुलझाने में छूट रहा पुलिस का पसीना
Deoria News - सुरौली(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। धमऊर परशुराम के समीप बाइक सवार की गोली मारकर हुई हत्या

सुरौली(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। धमऊर परशुराम के समीप बाइक सवार की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में चार दिन बाद भी एसओजी व सर्विलांस टीम हवा में तीर चला रही है। हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस का पसीना छूट जा रहा। अभी तक न तो पुलिस ने घटना के कारणों का ही पता कर पाई है और न ही घटना में शामिल हत्यारोपित ही चिन्हित हो पाएं हैं। हालांकि इस घटना में संदिग्ध माने जा रहे लोगों पर पुलिस की शक की सुई है। पुलिस अधिकारी जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर देने का दावा कर रहे हैं।
सुरौली थाना क्षेत्र के सुकई परसिया के रहने वाले राममूरत चौहान पुत्र स्व.शिवमंगल शहर के नगर पालिका परिसर स्थित हनुमान मंदिर में कीर्तन गाने के लिए शनिवार को गए थे। रात को लौटते समय धमऊर परशुराम के समीप अज्ञात हत्यारो ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले शातिर रहे हैं, इसलिए वह कहीं भी सीसी फुटेज में नहीं आए हैं। इसके अलावा जिस असलहे से घटना को अंजाम दिया गया है, उस असलहे को आखिर हत्यारों ने वहीं क्यों फेंक दिया? यह भी एक पुलिस के लिए बड़ा सवाल है। हालांकि पुलिस इस मामले में 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस उन लोगों को संदिग्ध मान रही है, जिनका नाम परिवार के लोगों ने पुलिस को दी है। एएसपी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि टीमें लगी हैं। जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
कईयों से अदावत, किस पर कार्य करे पुलिस
राममूरत की अदावत गांव के साथ ही बाहर के भी कई लोगों से रही है। पुरानी रंजिश, रुपये के लेनदेन समेत कई कारणों पर पुलिस एक साथ काम कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मृतक की अदावत कई लोगों से रही है, इसलिए कोई ठोस सुराग अभी तक नहीं मिल पाया है। ऐसे कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर हाथ लगे हैं, उनके ही जरिये पुलिस हत्यारों तक पहुंचने में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।