Ward Dharao Struggles for Basic Amenities Water Roads and Sanitation Issues Persist बोले मैनपुरी: वार्ड तो बन गया धारऊ लेकिन कभी नहीं बही विकास की धारा, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsWard Dharao Struggles for Basic Amenities Water Roads and Sanitation Issues Persist

बोले मैनपुरी: वार्ड तो बन गया धारऊ लेकिन कभी नहीं बही विकास की धारा

Mainpuri News - मैनपुरी। वार्ड धारऊ मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी जूझ रहा है। यहां न तो पीने के लिए पानी सही ढंग से मिल पा रहा है और न ही चलने के लिए अच्छी सड़कें हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 9 April 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on
बोले मैनपुरी: वार्ड तो बन गया धारऊ लेकिन कभी नहीं बही विकास की धारा

वार्ड धारऊ मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी जूझ रहा है। यहां न तो पीने के लिए पानी सही ढंग से मिल पा रहा है और न ही चलने के लिए अच्छी सड़कें हैं। गंदगी से भरी कच्ची गलियां, सड़कों पर बहता गंदा पानी, बदहाल स्ट्रीट लाइटें अब यहां की पहचान बन गई हैं। लोग बताते हैं कि अनगिनत कागजों पर अपने दर्द को बयां कर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सामने रख चुके हैं, लेकिन इन कागजों की फरियादों को कहीं दबा दिया जाता है। प्लॉटों में गंदगी और बदबूदार पानी ने अपना आधिपत्य जमा लिया है। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। अब इस गंदगी से संक्रामक बीमारियों का खतरा भी पैदा हो रहा है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में यहां के लोगों ने कहा कि पालिका को विकास करवाना चाहिए था।

हिन्दुस्तान का बोले मैनपुरी संवाद कार्यक्रम इस बार नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 8 यानि धारऊ इलाके में हुआ। लोगों ने अपना दर्द सुनाया तो लगा कि वास्तव में इनकी सुनने वाला कोई नहीं है। ग्राम पंचायत से निकलकर वार्ड की श्रेणी में तो धारऊ आ गया लेकिन यहां मूलभूत सुविधाएं नहीं आ सकी और न ही विकास हुआ है।

पानी की बात करें या सड़क की, या फिर स्ट्रीट लाइटों की। यहां तो कुछ भी नहीं है। सफाई के नाम पर जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। सूरज ढलते ही यहां अंधेरा छा जाता है, क्योंकि वार्ड में स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी हैं। पीने के पानी के लिए आपको हैंडपंप या वाटर एटीएम यहां नहीं मिलेगा। यदि ध्यान से सड़कों पर न चले तो हो सकता है किसी गड्ढे में भरे गंदे पानी में आप गिर जाएं।

धारऊ निवासी रामचंद्र, बालक राम, अजंट सिंह, प्रदीप कुमार, नवीन सिंह, अवनीश प्रताप, आशाराम, रामप्यारी, कूलभूषण आदि बताते हैं कि क्षेत्र को पालिका में शामिल तो कर लिया गया परंतु अधिकारियों ने इस ओर ध्यान ही देना छोड़ दिया। यहां की समस्याओं पर किसी को कोई सरोकार नहीं है। कच्ची सड़कें, सड़कों पर बहता गंदा पानी, कच्ची नालियों में भरी गंदगी और सड़कों पर छाया अंधेरा यहां की पहचान बनकर रह गया है। समस्याओं के संबंध में कई बार अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को शिकायत दी गईं लेकिन आज तक इन शिकायतों पर कार्रवाई नहीं हुई।

यहां आज भी लोग खुले में कूड़ा फेंकते हैं क्योंकि कूड़ा उठाने वाली गाड़ी कभी आती ही नहीं। सफाई के नाम पर यहां कूड़े के ढेर लगे मिल जाएंगे। बारिश का मौसम शुरू होता है तो गलियों में जलभराव हो जाता है। समस्याएं यहीं खत्म नहीं होती, इसका सिलसिला बदस्तूर जारी रहता है। पालिका बोर्ड की मीटिंग में वार्ड सभासद ने समस्याएं तो रखी लेकिन इनका हल नहीं निकल सका।

बोले लोग

हर घर जल योजना के तहत हर वार्ड में एक पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। मगर इस वार्ड दो बार नापतोल तो हुई लेकिन पानी टंकी का निर्माण नहीं कराया गया है। जिससे पेयजल व्यवस्था खराब पड़ी है।

-कन्हैया

श्मशान घाट बनाए जाने को लेकर जगह पड़ी है। लोगों के अतिक्रमण के चलते श्मशान घाट का निर्माण नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते लोग अंतिम संस्कार के लिए अपने पैतृक गांव व फर्रुखाबाद जाना पड़ता है।

-संतोष कुमार

कूड़ादान न होने से खुले में कूड़ा डालने की प्रथा समाप्त नहीं हो सकी है। हर गली, चौराहे और प्लॉट में कूड़ा पड़ा रहता है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जगह-जगह कूड़ेदान रखवाए जाएं। इससे काफी राहत मिलेगी।

-बृजमोहन

पूरे वार्ड में नगला पीपल, रामबाग, नगला मूल, विनायकपुर, ठलऊआपुर, दाऊजीनगर, उद्योग केंद्र व शंभूनगर जैसे मोहल्ले शामिल है। लेकिन पानी, बिजली, सड़क व सफाई की बेहद कमी है। समस्याएं दुरस्त कराई जाएं।

-विकास

धारऊ की हर गली में बारिश के बाद जलभराव की समस्या कई वर्षों से बनी हुई है। पहले ग्राम पंचायत में था। नगरपालिका में आने के बाद भी समस्या का कोई हल नहीं किया गया।

-अखिलेश

वार्ड 8 धारऊ की कुल आबादी 18 हजार है। जिसमें 10 मोहल्ले शामिल है। इस बार 7 हजार मतदाताओं ने समस्यााओं के निजात के लिए मतदान किया था। लेकिन तीन वर्ष बीतने के बाद भी उनकी समस्याएं हल नहीं हुई हैं।

-चरन सिंह, सभासद

कच्ची गलियां लोगों के लिए बारिश के मौसम में मुसीबत बन जाती हैं। घरों में पानी भर जाता है। कर सीसी सड़क बन जाए तो लोगों को परेशानी से निजात मिले। चेयरमैन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

-मुन्नालाल

स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रीन मैनपुरी, क्लीन मैनपुरी का स्लोगन इस वार्ड के अंदर बिल्कुल ही दम तोड़ रहा है। जगह-जगह गंदगी के ढेर हैं व नालियों कीचड़ से अटी पड़ी है। जिससे वह परेशान है।

-अभयराम पाल

पेयजल व्यवस्था भी बदहाली की तरफ चली गई। पूरे वार्ड में न तो हैंडपंप और न ही एक भी नलकूप है। जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए भी जूझना पड़ता है। स्वच्छ पेयजल की बेहतर इंतजाम कराए जाए।

-राजीव पाल

सभासद का तीन वर्ष का कार्यकाल हो गया है लेकिन कोई वार्ड के अंदर मूलभूत सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। चेयरमैन निरीक्षण कर वार्ड की समस्याओं पर ध्यान दें।

-पुष्पेंद्र पाल

भीषण गर्मी का मौसम आ गया है। सभासद ने पालिका को वाटर एटीएम लगाने का प्रस्ताव पिछले वर्ष भी दिया था, लेकिन नहीं लगाया गया है। वाटर एटीएम लग जाए तो लोगों इस भीषण गर्मी से निजात मिलेगी।

-गुड्डी देवी

वार्ड के नगला पीपल, नगला मूले व दाऊजी नगर में प्रकाश व्यवस्था ध्वस्त पड़ी है। यहां भी एक स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हैं। 100 लाइटों की जरूरत हैं। पालिका जल्द पोल चिन्हित कर लाइटें लगवाए।

-अमरपाल शाक्य

वार्ड के अंदर सफाई व्यवस्था ने दम तोड़ दिया है। 18 हजार की आबादी वाले क्षेत्र में 5 सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं। जो अपने मन से आते हैं और खानापूर्ति कर चले जाते हैं। सफाई कर्मी बढ़ाए जाएं।

-प्रदीप पाल

सफाईकर्मी के न आने से जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। कई लोगों को स्वयं ही सफाई करनी पड़ती है। कूड़ा गाड़ी न आने से प्लॉटों में पड़ा कूड़ा सड़ने लगता हैं और उससे बीमारियां फैलती हैं। कई बार बच्चों में संक्रामक बीमारियां फैल जाती है।

-दीपक

पूरे वार्ड के अंदर एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं बनाया गया है। जिसका प्रस्ताव पहली बोर्ड की मीटिंग में सभासद ने रखा था। वार्ड में जल्द सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जाए ताकि लोगों को परेशानी न हो।

-मनीराम शाक्य

जलभराव की समस्या से निपटने के लिए धारऊ में कोई इंतजाम नहीं है। जिससे बारिश के मौसम में जलभराव रहता है। पालिका जल्द मानक के अनुसार नाले का निर्माण कराए, जिससे जलभराव की समस्या से निजात मिले।

-सुमन देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।