नाइट ब्लड सर्वे में लिए गए रक्त के सैम्पल
Deoria News - देवरिया में भटनी ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत नाइट ब्लड सर्वे शिविर आयोजित किया गया। इसमें लगभग 300 लोगों के रक्त के नमूने लिए गए। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया...
देवरिया, निज संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत भटनी ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर मंगलवार की रात 10 बजे नाइट ब्लड सर्वे शिविर का आयोजन किया गया। पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफार्म (पीएसपी) के सदस्यों सीएचओ, ग्राम प्रधान, आशा संगिनी, आशा, आंगनबाड़ी, फाइलेरिया मरीजों के सहयोग से लोगों को जागरूक कर शिविर में रक्त जांच के लिए लोगों को एकत्र किया गया। इसमें माइक्रो फाइलेरिया की दर मापने के लिए लगभग 300 लोगों के रक्त के नमूने लिए गए। जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्र ने कहा कि नाइट ब्लड सर्वे शत प्रतिशत सफलता के लिए पीएसपी सदस्यों के सहयोग से प्रचार-प्रसार कराया गया है।
इससे लोग जागरूक होकर नाइट ब्लड सर्वे में अपनी जांच कराएं हैं। इसके माध्यम से फाइलेरिया व माइक्रो फाइलेरिया की दर को जानने का प्रयास किया जाता है। नाइट ब्लड सर्वे से यह पता चलेगा कि ब्लॉक में कितने लोगों में फाइलेरिया के परजीवी पाया जा रहा है। उन्होंने कहाकि फाइलेरिया का परजीवी रात में ही सक्रिय रहता है। इसके चलते रात में ही रक्त के नमूने लिए जा रहे हैं। सर्वे जहां पर केस निकलेंगे। वहां पर एमडीए कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया से बचाव के लिए सही जानकारी होनी जरूरी है। यह तभी संभव है जब लोग शुरुआती दौर में पता चलने के बाद ही इसकी जांच करा लें। फाइलेरिया का कोई पर्याप्त इलाज संभव नहीं है। लेकिन इसकी शुरुआत में ही पहचान होने के कारण इसे रोका जा सकता है। नाइट ब्लड सर्वे शिविर के दौरान सीएचओ विनोद रस्तोगी, ग्राम प्रधान राम दयाल गोंड़, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक नवीन प्रकाश, सीफार के जिला प्रतिनिधि नीरज, पीएसपी सदस्य आशा संगिनी, आशा, आंगनबाड़ी, फाइलेरिया मरीज आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।