दुकान में आग लगाने वाले दो पर केस
Deoria News - तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। किराने की दुकान में आग लगने के मामले में पुलिस ने

तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। किराने की दुकान में आग लगने के मामले में पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर दो लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। दोनों आरोपियों ने पेट्रोल डालकर दुकान में आग लगाया था, जिसका वीडियो एक सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया था। तरकुलवा कस्बा निवासी हरेराम कुशवाहा पुत्र दशरथ चौराहे पर जीव कोपार्जन हेतु एक गुमटी में पान व किराने की दुकान चलाते हैं। रोज की तरह वह रविवार की देर रात को अपनी दुकान बन्द कर घर चले गए, इसकी बीच कुछ अराजकतत्वों ने पेट्रोल डालकर उनकी दुकान में आग लगा दिया। आग लगाने की घटना का वीडियो पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जिसका फुटेज देखने के बाद पीड़ित ने दो लोगों के विरूद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामले में पुलिस ने थाना क्षेत्र के मदारी पट्टी गांव निवासी वीरू सिंह एवं बालपुर गांव निवासी साजिद अली के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।