एससी, एसटी एक्ट में फरार चल रहे वारंटी को पुलिस ने दबोचा
Deoria News - महुआडीह के पड़ौली से एससी एसटी एक्ट में फरार आरोपी राजन पटेल को हाटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने हाजिर न होने पर गैर जमानती वारंट जारी किया था। एक अन्य आरोपी मनोज यादव विदेश चला गया है। मामला...

महुआडीह, हिंदुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के पड़ौली से एससी एसटी एक्ट में फरार चल रहे एक आरोपी को कुशीनगर की हाटा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था। वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी विदेश चला गया है। वर्ष 2005 में कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली के भटनी दादन गांव से एक बारात पड़ियापार पड़ौली में आई थी। जहां बरात में द्वार पूजा के दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।
इसमें हाटा पुलिस ने पड़ौली निवासी मनोज यादव पुत्र रामप्रीत यादव व राजन पटेल के विरूद्ध मारपीट व एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। केस दर्ज होने के बाद न्यायालय में हाजिर न होने पर कोर्ट ने दोनों के विरूद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया। जिसके बाद कुशीनगर की हाटा पुलिस मंगलवार देर रात को महुआडीह थाना क्षेत्र के पड़ियापार पड़ौली गांव पहुंची और आरोपी राजन पटेल को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मनोज की तलाश में उसके घर पहुंची तो पता चला कि वह विदेश गया हुआ, जिसके बाद पुलिस गांव के प्रधान से उसके विदेश जाने की बात उनके निवास प्रमाण पत्र पर लिखवाकर लेकर चली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।