Severe Drinking Water Crisis as Majhor River Dries Up in Karau and Jamtara Districts करौं : महजोर नदी सूखने से दो जिलों में पेयजल संकट, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSevere Drinking Water Crisis as Majhor River Dries Up in Karau and Jamtara Districts

करौं : महजोर नदी सूखने से दो जिलों में पेयजल संकट

करौं और जामताड़ा जिले के बीच बहने वाली महजोर नदी पूरी तरह सूख गई है, जिसके कारण कई गांवों के लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के चलते नदी के सूखने से स्नान, कपड़ा धोने और मवेशियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 8 April 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
करौं : महजोर नदी सूखने से दो जिलों में पेयजल संकट

करौं। जिले अंतर्गत करौं प्रखंड एवं जामताड़ा जिला अंतर्गत कर्माटांड़ प्रखंड के सीमा में अवस्थित महजोर नदी पूरी तरह सूख जाने से दोनों जिला के कई दर्जन गांवों के लोगों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न होने लगा है l इस भीषण गर्मी में नदी सूख जाने के कारण लोगों को स्नान-ध्यान करने के साथ-साथ पेयजल की परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है l दोनों जिला के सीमा अंतर्गत पड़ने वाले इस महजोर नदी से रोजाना सुबह लोग स्नान करने आते हैं। जिन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है l इसके साथ ही करौं प्रखंड के सीरियां जंगल में मवेशी चराने आने वाले लोगों को पेयजल समस्या उत्पन्न हो गया है l इस नदी से करौं प्रखंड के सीरियां,आलमपुर, देवपुर सीरियां, नवाडीह, बेहराजाल वहीं जामताड़ा जिला के फफनद, मातकमतांड, बारीडीह, तेलियाडीह, डूंगरुड़ीह, बड़ा सुनसुनडबरा, छोटा सुनसुनडबरा आदि गांव के लोगों के समक्ष महजोर नदी के सूखने से काफी परेशानी होने लगी है l इस नदी से सालों भर दोनों जिले के लोग स्नान करने, कपड़ा साफ करने आदि का काम करते थे, नदी सूखने से अब लोगों को काफी दिक्कत हो रहा है l वैसे यह नदी मई माह में सूखता था, लेकिन इस बार भीषण गर्मी के कारण अप्रैल माह के पहले सप्ताह में ही नदी पूरी तरह सूख चुकी है l इस संबंध में फोफनाद गांव के सुबल मंडल, गिरधारी मंडल,उमेश मंडल, जगन्नाथ सोरेन, निर्मल कुमार पंकज, हृदय नारायण चौधरी आदि ने बताया कि नदी सूखने से बहुत कठिनाई हो रही है l अगर दो-चार दिन में बारिश नहीं हुआ तो लोगों के समक्ष पेयजल सहित अन्य कामों के लिए विकराल समस्या उत्पन्न हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।