अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, चार घायल
Deoria News - भटनी/सलेमपुर, हिन्दुस्तान टीम। सलेमपुर-देवरिया मार्ग पर पुरैना के समीप रविवार की अपरान्ह एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवा

भटनी/सलेमपुर, हिन्दुस्तान टीम। सलेमपुर-देवरिया मार्ग पर पुरैना के समीप रविवार की अपरान्ह एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां से तीन की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम खिरिया निवासी आदित्य पटेल (20) पुत्र सुनील पटेल, नकहनी निवासी अनुराग यादव (18) पुत्र हरेराम यादव, राहुल (20) जग्गन, भटनी के सिनेमा रोड निवासी अंकित रौनियार (20) पुत्र सोहन, दीपक(21) पुत्र देवेंद्र कार से सलेमपुर किसी कार्यवश गए थे। कार्य निपटाने के बाद सभी भटनी लौट रहे थे, अभी वह पुरैना के समीप पहुंचे थे कि उनकी कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकराने के साथ ही पलट गई। साथ ही कार एक गुमटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और एक दीवार भी टूट गई। कार में सवार सभी घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने अनुराग यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि आदित्य पटेल, दीपक व राहुल की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। कोतवाल टीजे सिंह ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है। तीन युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है।
परिवार के इकलौता सदस्य था अनुराग
नकहनी निवासी अनुराग अपने परिवार का इकलौता बेटा था। वहीं उसके बुआ का बेटा राहुल भी अनुराग के घर ही बचपन से रहता है। दोनों साथ ही घूमते थे। दोस्तों के साथ अचानक सलेमपुर जाने की योजना बनाकर घर से निकले थे। मौत की सूचना घर पहुंचते ही परिवार में मातम छा गया। परिवार के लोगों को रोता देख वहां मौजूद अन्य लोगों की भी आंखें भर आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।