हाथ में भगवाध्वज लेकर निकले भक्तों ने लगाएं श्रीराम के जयकारे
Etah News - अलीगंज में श्री रामनवमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए भाग लिया। शोभायात्रा रामशाला से शुरू होकर कई स्थानों...

अलीगंज। श्री रामनवमी के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस ने कस्बा में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में कई प्रकार की झांकियां शामिल रही। ढोल नगाड़ों के धुन पर श्रद्धालु झूमते हुए नजर आए। वहीं माता की जयकारों से पूरा वातावरण गुंजयमान हो उठा। विश्व हिंदू परिषद ने अलीगंज नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभा यात्रा में बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी हाथों में ध्वज लेकर जय श्रीराम के नारे लगाते थक नहीं रहे थे। शोभायात्रा अलीगंज के रामशाला से प्रारंभ होकर मातादीन चौराहा, गांधी मूर्ति, मोहल्ला गुलाम हुसैन, मैन मार्केट तथा अन्य जगहों पर होती हुई रामशाला पर आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में कस्बे के लोगों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से आए राम भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर लोगों मे खासा उत्साह देखने को मिला। शोभायात्रा में डीजे, बैंड, ढोल, नगाड़े, बग्गी साथ चल रहे थे। वहीं युवा डीजे पर बज रही धुन पर थिरकते नजर आए। शोभायात्रा मे भगवान श्रीराम-सीता, हनुमान, राधा कृष्णा, देवी माता की झांकी, भोलेनाथ की झांकी सहित अन्य कई प्रकार की मनमोहक झांकियां शामिल रही। विश्व हिंदू परिषद और आरआरएस कार्यकर्ता जय श्री राम नारों का जय घोष करते सैकड़ों की संख्या मे नजर आ रहे थे। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष अमित गुप्ता की देखरेख में शोभायात्रा निकाली गई। जगह-जगह पर सुरक्षा बल तैनात रहा। इस अवसर पर विधायक सत्यपाल सिंह राठौड़, चेयरमैन प्रतिनिधि सुजीत कुमार गुप्ता उर्फ़ बॉबी, विधायक पुत्र सूरज राठौर, जिला महामंत्री आशीष राजपूत यकांत गुप्ता, अरूण गुप्ता, विट्टू राठौर, भानू राठौर, नीलेश राजपूत, मुकेश राजपूत सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।