मारपीट के विरोध में पालिका सफाई कर्मचारीयों ने की हड़ताल
Etah News - अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अनूप सिंह बाल्मीकि के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने प्रमोद कुमार के साथ मारपीट और अभद्रता के विरोध में एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की। घटना के बाद...

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अनूप सिंह बाल्मीकि के नेतृत्व में सफाई नायक प्रमोद कुमार के साथ मारपीट, अभद्रता के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की है। नगर अध्यक्ष अनूप कुमार वाल्मीकि ने बताया कि 17 मई को राजेंद्र गौतम पुत्र राम खिलाड़ी, रामखिलाड़ी पुत्र रामसनेही निवासी मोहल्ला गोला कुआ ने सफाई नायक प्रमोद कुमार, नरेंद्र प्रताप सिंह गोला कुआं पर नाला सफाई का कार्य कर रहे थे। इस दौरान सफाई नायक के साथ सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पति-पत्नी गालियां और मारपीट की। सफाई नायकों के उपस्थिति रजिस्टर छींनकर फाड़ डाले।
घटना के बाद प्राथमिकी के लिए तहरीर दे दी गई। प्राथमिक की दर्ज नहीं हो पाई। पांच दिनों से लगातार आग्रह किया जाने के बाद कोई कार्रवाई न होने पर मजबूरी में हड़ताल करने को मजबूर होना पड़ा है। इस दौरान नरेंद्र प्रताप, प्रमोद कुमार, रंजीत कुमार, अनिल कुमार, दीपक सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रकाश चंद्र, विजय कुमार, विक्रम सिंह, धारा सिंह, सुनीता देवी, किरण देवी, शारदा देवी, राजकुमारी, कांति देवी, मुन्नी देवी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।