Teen Girl s Suicide Linked to Viral Explicit Photos Father Files Report अश्लील फोटो वायरल होने के बाद किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsTeen Girl s Suicide Linked to Viral Explicit Photos Father Files Report

अश्लील फोटो वायरल होने के बाद किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Etah News - एटा में एक 15 साल की लड़की ने इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो वायरल होने के चलते आत्महत्या कर ली। आरोपी गुंजन कुमार ने लड़की की फोटो को आपत्तिजनक रूप में सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। लड़की के सुसाइड नोट...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSun, 20 April 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
अश्लील फोटो वायरल होने के बाद किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

एटा। इस्टाग्राम आईडी के माध्यम से जुड़े बिहार के युवक ने बेटी के अश्लील फोटो बनाकर वायरल कर दिए थे। जिससे परेशान होकर बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। बेटी का सुसाइड नोट सामने आने के बाद पिता के होश उड़ गए। बताया कि गलत फोटो वायरल करने के कारण बेटी काफी परेशान रहती थी उसी के चलते बेटी ने आत्महत्या की है। मामले में आरोपी के विरूद्ध कोतवाली देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली देहात के एक गांव निवासी पिता ने रिपोर्ट दर्ज करात हुए बताया कि 15 साल की बेटी थी जो इंस्टाग्राम चलाती थी। बेटी की आईडी एक लड़के से जुडी हुई थी जिसकी आईडी पर नाम गुंजन बेगुसराय बिहार लिखा था और बिहार का ही रहने वाला बताता था। आरोप है कि आरोपी ने बेटी को फंसा लिया था और कुछ समय बाद उसने बेटी की फोटो इस्टाग्राम आईडी पर मांगी थी। बेटी ने फोटो देने से मना कर दिया था। जिसके बाद आरोपी बेटी को धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगा। जिससे बेटी काफी डर गई और डर की वजह से फोटो भेज दिए थे। आरोपी गुंजन ने बेटी के सही फोटो को आपत्तिजनक एवं न्यूड फोटो बनाकर इस्टाग्राम आईडी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। जिससे वह बहुत परेशान रहती थी। 17 अप्रैल को दूसरे घर पर पशुओं के लिए भूसा लेने गया था। उसी कमरे में बेटी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। घरवालों की मदद से बेटी के शव को नीचे उतारा। रोने की आवाज सुनकर पडोस के भी लोग आ गए। ग्रामीणों के साथ मिलकर रात में ही दाह संस्कार कर दिया। उस समय तक यह नहीं पता था कि बेटी ने किस बात को लेकर आत्महत्या की है। अगले दिन दोपहर में बेटी का सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा हुआ था कि आत्महत्या का कारण गुंजन कुमार बेगूसराय बिहार है। बताया क आरोपी गुंजन कुमार ने मेरी बेटी के आपत्तिजनक, अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करके मानसिक रूप से प्रतडित किया। जिससे दुस्प्रेरित होकर किशोरी ने आत्महत्या कर ली।

सुसाइड नोट मिलने के बाद वजह हुई स्पष्ट

एटा। बेटी की सुसाइड को लेकर घरवालें भी परेशान थे। घरवालों ने कभी भी बेटी को डांटा भी नहीं था। घर में कोई ऐसी बात भी नहीं हुई थी उसके बाद बेटी ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट न मिलता तो आत्महत्या की वजह भी स्पष्ट नहीं होती। सुसाइड नोट मिलने के बाद पिता ने आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।