Tragic Storm Claims Four Lives in Uttar Pradesh - Roofs and Walls Collapse आंधी में टीन शेड, दीवार गिरने से चिलर प्लांट मालिक सहित चार की मौत , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsTragic Storm Claims Four Lives in Uttar Pradesh - Roofs and Walls Collapse

आंधी में टीन शेड, दीवार गिरने से चिलर प्लांट मालिक सहित चार की मौत

Etah News - बुधवार रात को आई तेज आंधी में चार लोगों की मौत हो गई। जलेसर और जैथरा क्षेत्र में टिनशेड और दीवार गिरने से कई लोग घायल हुए। मृतकों में विवेक, पुष्पेंद्र, सुरेंद्र और महाराज सिंह शामिल हैं। आंधी में कुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 22 May 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
आंधी में टीन शेड, दीवार गिरने से चिलर प्लांट मालिक सहित चार की मौत

बुधवार रात को आई तेज आंधी में चार लोगों की जान चली गई। तेज आंधी में कहीं पर टिनशेड तो कहीं पर दीवार गिरने से मौत जान चली गई। जलेसर क्षेत्र में टिनशेड गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जैथरा क्षेत्र में दीवार गिरने से युवक की मौत हो गई। कोतवाली देहात क्षेत्र में टिनशेड के नीचे दबकर वृद्ध की मौत हो गई। चार लोगों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। थाना अवागढ़ के गांव नरौरा निवासी विवेक उर्फ सोनू (40) पुत्र धर्मवीर सिंह का गांव नगला लोधा के पास चिलर प्लांट है। बुधवार रात को प्लांट पर काम चल रहा था।

तेज आंधी आने पर विवेक, कर्मी पुष्पेंद्र उर्फ पप्पू (48) पुत्र वीकेश भागकर टिनशेड के नीचे पहुंच गए। आंधी में टिननशेड, पोल गिर गए। पोल के नीचे दबकर दोनों की मौत हेा गई। एकत्रित लोगों ने पोल, टिन को हटाया और चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। दो लोगों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। अवागढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा है। थाना जैथरा के गांव उदयपुरा निवासी सुरेन्द्र कुमार (23) पुत्र शंकर लाल शाक्य घर में सो रहे थे। गुरूवार रात को तेज आंधी में घर की दीवार अचानक गिर पड़ी, जिसके नीचे गिरने से सुरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए। एकत्रित लोगों ने मलबा हटाया और घायल को मेडिकल कॉलेज लेकर आ रहे थे रास्ते में युवक की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। दूसरी तरफ महाराज सिंह (59) पुत्र चोखेलाल निवासी गांव जिरसमी कोतवाली देहात बुधवार रात को बैठे हुए थे। आंधी में टीन नीचे गिर गई, जिसके नीचे दबकर महाराज सिंह गंभीर घायल हो गए। पुलिस के अनुसार परिवारीजन हालत गंभीर होने पर आगरा लेकर जा रहे थे। रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने मामले में जानकारी ली है। टिनशेड, दीवार गिरने से अलग-अलग जगह 14 लोग घायल घायलों को कराया गया मेडिकल कॉलेज में भर्ती एटा। कोतवाली जलेसर के गांव महानमई में आंधी के दौरान दीवार गिर पड़ी। मलबे में दबकर आकाश, पत्नी सरिता, सर्वेश पत्नी सुरेश, साइना पुत्री चन्द्रशेखर, काजल पुत्री सुरेश, कुंदन पुत्र सुरेश घायल हो गए। एकत्रित लोगों ने मलबा हटाया और घायलों को बाहर निकाला। घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया है। थाना पिलुआ के गांव नगला दली में श्रीमद भागवत कथा चल रही है जिसे लेकर पंडाल लगाया है। आंधी में पंडाल गिर गया, जिसके नीचे दबकर सुलेखा पत्नी अखिलेश, मंजू देवी पत्नी देवेन्द्र सिंह, नीलम पत्नी नीरज घायल हो गई। कोतवाली देहात के गांव बाबली में पेड़ की डाली टूटकर मुन्नी देवी पत्नी श्रीकृष्ण के ऊपर गिर पड़ी, जिससे वह घायल हो गई। कोतवाली देहात के गांव घिलौआ निवासी मिथलेश पत्नी अजय पर छत की टिनशेड आकर गिर पड़ी। इससे महिला घायल हो गई। कोतवाली नगर के शांतिनगर निवासी लीला देवी पत्नी सुनील, मोहित निवासी हाजीपुरा कोतवाली नगर पर टिनशेड गिरने से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। कोतवाली देहात के गांव कुनावली निवासी पूनम पत्नी नन्नू आंधी में छत से चारपाई नीचे उतारकर ला रही थी नीचे गिर पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।