DM Shubhrant Kumar Shukla Inspects Wheat Purchase Center Urges Faster Procurement इटावा में डीएम ने किया गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsDM Shubhrant Kumar Shukla Inspects Wheat Purchase Center Urges Faster Procurement

इटावा में डीएम ने किया गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण

Etawah-auraiya News - जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने दतावली के पीसीएफ गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिया कि किसानों से संपर्क बढ़ाकर गेहूं खरीद में तेजी लाई जाए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 18 April 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में डीएम ने किया गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने पीसीएफ के गेहूं क्रय केंद्र दतावली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी से कहा है कि अधिक से अधिक किसानों से व्यक्तिगत संपर्क करके गेहूं खरीद में तेजी लाई जाए। उन्होने यह भी कहा कि मोबाइल केंद्रों को सक्रिय किया जाए और इस योजना का प्रचार किया जाए। उन्होने किसानों से अपील की कि वे गेहूं खरीद केंद्रों पर अपने गेहूं की बिक्री करें। इस निरीक्षण के समय किसान इंद्रपाल सिंह, नगला पडुआ के लगभग 25 कुंतल गेंहू की तौल चल रही थी। डीएम ने स्वयं किसान से बातचीत की तथा गेहूं विक्री के संबंध में जानकारी ली। किसान ने बताया कि बिना किसी समस्या के उसने अपना गेहूं क्रय केंद्र पर विक्री किया है। इसका भुगतान भी एक दिन में हो जा रहा है। उन्होने जिला प्रबंधकों व जिला खाद्य विपणन अधिकारी से कहा कि गेहूं खरीद में मोबाइल क्रय केंद्रों को सक्रिय करके खरीद में प्रगति लाई जाए किसानों के मध्य समर्थन मूल्य योजना का अधिक से अधिक प्रचार किया जाए । किसी भी प्रकार की समस्या होने पर ज़िला खाद्य विपणन अधिकारी के मोबाइल नं. 7007617009 पर बताएं। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी लालमणि पांडेय मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।