इटावा में बंद मकान के गेट पर फंदे से लटका मिला युवक का शव
Etawah-auraiya News - कांशीराम कॉलोनी के सामने देवी दयाल नगर में एक युवक का शव नवनिर्मित मकान के गेट पर फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान 48 वर्षीय बृजेश के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...

कस्बा के भरथना मार्ग पर कांशीराम कॉलोनी के सामने देवी दयाल नगर में खाली पड़े नवनिर्मित मकान के मुख्य गेट पर फांसी के फंदे से एक युवक का शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कांशीराम कॉलोनी के सामने वी दयाल नगर में समस्तपुरा भरथना के रहने वाले रजनीश कुमार ने प्लॉट खरीदकर मकान का निर्माण कराया है। जो कि खाली पड़ा हुआ है। रविवार दोपहर दो बजे बस्ती के लोग उस बंद पड़े मकान के सामने से गुजरे तो मुख्य गेट के कुंडे से फांसी के फंदे में एक युवक का शव लटका देख हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने आस-पास के लोगों से उसकी पहचान कराई। मृतक की शिनाख्त क्षेत्र के ही गांव व्यासपुरा के रहने वाले 48 वर्षीय बृजेश पुत्र तुलाराम के रुप में भाई जयवीर ने की। भाई जयवीर ने बताया कि बृजेश दो दिन पहले भोनी के पुरवा थाना अजीतमल औरैया अपनी बहन के यहां गया था। यहां कब और कैसे पहुंचा उसे जानकारी नहीं है। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फांसी लगाकर आत्महत्या का लग रहा है। फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा कराए गए हैं। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।