Mysterious Hanging Young Man Found Dead in Newly Constructed House in Kanpur इटावा में बंद मकान के गेट पर फंदे से लटका मिला युवक का शव, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsMysterious Hanging Young Man Found Dead in Newly Constructed House in Kanpur

इटावा में बंद मकान के गेट पर फंदे से लटका मिला युवक का शव

Etawah-auraiya News - कांशीराम कॉलोनी के सामने देवी दयाल नगर में एक युवक का शव नवनिर्मित मकान के गेट पर फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान 48 वर्षीय बृजेश के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 13 April 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में बंद मकान के गेट पर फंदे से लटका मिला युवक का शव

कस्बा के भरथना मार्ग पर कांशीराम कॉलोनी के सामने देवी दयाल नगर में खाली पड़े नवनिर्मित मकान के मुख्य गेट पर फांसी के फंदे से एक युवक का शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कांशीराम कॉलोनी के सामने वी दयाल नगर में समस्तपुरा भरथना के रहने वाले रजनीश कुमार ने प्लॉट खरीदकर मकान का निर्माण कराया है। जो कि खाली पड़ा हुआ है। रविवार दोपहर दो बजे बस्ती के लोग उस बंद पड़े मकान के सामने से गुजरे तो मुख्य गेट के कुंडे से फांसी के फंदे में एक युवक का शव लटका देख हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने आस-पास के लोगों से उसकी पहचान कराई। मृतक की शिनाख्त क्षेत्र के ही गांव व्यासपुरा के रहने वाले 48 वर्षीय बृजेश पुत्र तुलाराम के रुप में भाई जयवीर ने की। भाई जयवीर ने बताया कि बृजेश दो दिन पहले भोनी के पुरवा थाना अजीतमल औरैया अपनी बहन के यहां गया था। यहां कब और कैसे पहुंचा उसे जानकारी नहीं है। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फांसी लगाकर आत्महत्या का लग रहा है। फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा कराए गए हैं। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।