Ration Dealer Found Dead in Field Suspicion of Poisoning इटावा में संदिग्ध हालात में राशन डीलर की हुई मौत, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsRation Dealer Found Dead in Field Suspicion of Poisoning

इटावा में संदिग्ध हालात में राशन डीलर की हुई मौत

Etawah-auraiya News - चौबिया के ग्राम खेड़ा हेलू में 65 वर्षीय राशन डीलर मेघनाथ पाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे थे जब उन्हें मृत पाया गया। परिवार को आशंका है कि किसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 24 April 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में संदिग्ध हालात में राशन डीलर की हुई मौत

संदिग्ध हालात में खेत पर गए राशन डीलर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। चौबिया के ग्राम खेड़ा हेलू के रहने वाले 65 वर्षीय मेघनाथ पाल पिछले 25 साल से गांव के राशन डीलर थे। इकलौते बेटे सुधीर पाल ने बताया मंगलवार सुबह पिता खेतों पर फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने गए थे। दोपहर दो बजे मवेशी चराने गए लोगों ने जब उन्हें खेत में पड़ा देखा तो इसकी सूचना परिवार वालों को दी। मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में पिता को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां इलाज के बाद डाॅक्टर ने मेघनाथ पाल को मृत घोषित कर दिया। राशन डीलर की पत्नी का 20 साल पहले देहवसान हो गया था। बेटे ने बताया कि पिता की मौत कैसे हुई है, इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है। उन्हें शक है कि किसी जहरीले कीड़े के काटने से उनकी मौत हुई है। थानाध्यक्ष विपिन मलिक ने बताया कि राशन डीलर खेतों में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते वक्त दवा के असर से उनकी मौत होने की आशंका है। सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।