इटावा में ट्रक चलाना सिखाने के बहाने किशोर को अपने साथ ले गया ड्राइवर
Etawah-auraiya News - आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बकरी चरा रहे किशोर को ट्रक ड्राइवर ने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। किशोर के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को लखनऊ टोल प्लाजा पर पकड़ा। संदीप को...

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक चलाना सिखाने के बहाने बकरी चरा रहे किशोर को ड्राइवर अपने साथ बैठाकर ले गया। सूचना पर पुलिस ने पीछा कर लखनऊ टोल प्लाजा पर ट्रक पकड़कर किशोर को सकुशल बरामद कर लिया। क्षेत्र से गुजरने वाले एक्सप्रेसवे के किनारे गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे सौंथना गांव के रहने वाले 15 वर्षीय संदीप, 11 वर्षीय अंशू पुत्र करन सिंह व 12 वर्षीय अंशुल पुत्र पंछी सरैया गांव के पास बकरियां चरा रहे थे। तभी आगरा की तरफ से आ रहा एक ट्रक वहां आकर रुका और उसके ड्राइवर ने पानी लाने के लिए बुलाया। संदीप ने पानी की बोतल भर कर ड्राइवर को दे दी।
इसी बीच ड्राइवर ने उसे ट्रक पर बहला बैठने के लिए बुलाया लिया और ट्रक के केबिन की खिड़की अंदर से बंद कर वहां से भाग गया। अंशुल ने वहां से गुजर रहे राहगीर के फोन से परिजनों को संदीप को ले जाने की सूचना दी। अंशुल ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने पानी लाने के लिए बुलाया और साथ में बैठाकर अपने साथ ले गया। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। संदीप के पिता की सूचना पर पुलिस ने ट्रक की जानकारी के लिए एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरु कर दिया। थानाध्यक्ष मंसूर अहमद ने एक्स्प्रेसवे पर बने कंट्रोल रूम को सूचना दी। लोकेशन को देखते हुए लखनऊ में किलोमीटर 288 पर आखिरी टोल प्लाजा पर ट्रक को पकड़ लिया, लेकिन ट्रक मे संदीप नहीं था। पूछताछ में पता चला कि संदीप के रोने पर ट्रक के ड्राइवर ने उसे दूसरे ट्रक पर वापस घर जाने के लिए बैठा दिया। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने वापसी में बीस किलोमीटर पीछा कर दूसरे ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक में बैठे संदीप को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष मंसूर अहमद ने बताया ट्रक का ड्राइवर नशेबाज है। उसने ट्रक सिखाने के लिए संदीप को बैठाया था। ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।