Teachers Fundraising Scandal for Office Opening in Tundla Block बीईओ दफ्तर उद्घाटन के लिए शिक्षकों से चंदा वसूला, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsTeachers Fundraising Scandal for Office Opening in Tundla Block

बीईओ दफ्तर उद्घाटन के लिए शिक्षकों से चंदा वसूला

Firozabad News - टूंडला में खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय के उद्घाटन के लिए शिक्षकों से चंदा वसूला गया। कुछ शिक्षकों से 500 से 2000 रुपये तक लिए गए। हालांकि, उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद उद्घाटन रद्द कर दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 10 May 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
बीईओ दफ्तर उद्घाटन के लिए शिक्षकों से चंदा वसूला

टूंडला के खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय के उद्घाटन पर दाल-बाटी की पार्टी के नाम पर ब्लॉक के कई शिक्षकों से चंदा वसूल किया गया है। किसी से 500 रुपये लिए गए हैं तो किसी से दो हजार रुपये। हालांकि उच्चाधिकारियों तक मामला पहुंचने के बाद में उद्घाटन नहीं हो सका, लेकिन सामान ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आ गया है। टूंडला ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में खंड शिक्षाधिकारी के कार्यालय का उद्घाटन होना था। इसके लिए दिन और समय भी निर्धारित कर दिया था। उद्घाटन के समारोह की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी खंड शिक्षाधिकारी ने अपने खास कहे जाने वाले शिक्षकों को सौंपी, जो पूरे ब्लॉक में अपनी कार्यप्रणाली के लिए पहचाने जाते हैं।

बस इसके साथ ही ब्लॉक में शुरू हो गया चंदा वसूली का खेल। शिक्षकों से पांच सौ रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक की वसूली की गई। इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारी ज्योति पाठक का कहना है कि कार्यालय उद्घाटन के लिए किसी भी शिक्षक से वसूली नहीं की गई है। कार्यक्रम को फिलहाल उच्चाधिकारियों के आदेश पर स्थगित कर दिया है। शिक्षकों से रुपये लेने के आरोप निराधार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।