Tire Burst Causes Eco Car Accident on Agra-Lucknow Expressway Passengers Injured टायर फटने से कार पलटी, चालक घायल सवारी सुरक्षित, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsTire Burst Causes Eco Car Accident on Agra-Lucknow Expressway Passengers Injured

टायर फटने से कार पलटी, चालक घायल सवारी सुरक्षित

Firozabad News - शिकोहाबाद क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक ईको कार पलट गई। टायर फटने से हुए इस हादसे में यात्रियों को मामूली चोटें आईं। संजय राय चौधरी और उनके मित्र परिवार ताज महल देखने के बाद बनारस जा रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 12 April 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
टायर फटने से कार पलटी, चालक घायल सवारी सुरक्षित

शिकोहाबाद क्षेत्र में पश्चिमी बंगाल से ईको कार का आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के 48 किमी पर टायर फटने से कार पलट गई। हादसे में यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। संजय राय चौधरी अपने मित्र शुकान्त भट्टाचार्य, उसकी पत्नी रीता भट्टाचार्य, बेटा सूर्या निवासी नादिया थाना चकदा पश्चिमी बंगाल ईको कार में अवकाश के दिनों में घूमने के लिए निकले थे।

सभी आगरा ताज महल देखने के बाद बनारस जा रहे थे। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के 48 किमी पर अचानक से टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे के बाद कार में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर पहुँचे यूपीडा व नसीरपुर पुलिस ने घायलों को शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोग गंतव्य के लिए रवाना हो गये। नसीरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव राघव ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी। जिसमें एक युवक को चोट आई है। अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।