Woman Denied Housing Loan Due to Patwari s Negligence Appeals for Justice लेखपाल ने लगाई गलत रिपोर्ट, पुनः जांच के दिए आदेश, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsWoman Denied Housing Loan Due to Patwari s Negligence Appeals for Justice

लेखपाल ने लगाई गलत रिपोर्ट, पुनः जांच के दिए आदेश

Firozabad News - फिरोजाबाद में एक महिला ने आवासीय ऋण के लिए आवेदन किया था, लेकिन बिना जांच के उसे अपात्र घोषित कर दिया गया। न्याय के लिए नगर निगम पहुंचने पर अपर नगर आयुक्त ने लेखपाल की लापरवाही पकड़ी और तहसीलदार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 4 May 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
लेखपाल ने लगाई गलत रिपोर्ट, पुनः जांच के दिए आदेश

फिरोजाबाद। तहसील सदर के एक लेखपाल द्वारा बिना मौके पर एक महिला को आवासीय ऋण के लिए अपात्र घोषित कर दिया। महिला न्याय पाने के लिए दर-दर भटकते हुए मंगलवार को जब नगर निगम पहुंची तो उसने अपर नगर आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई। आवेदन पत्र की जांच करते हुए अपर नगर आयुक्त ने लेखपाल की लापरवाही पकड़ ली तथा तहसीलदार सदर को पुनः जांच के निर्देश दिए हैं। नगर निगम सीमा के अंतर्गत वार्ड संख्या 29 ठारपूठा निवासी निवासी प्रीति पत्नी अर्जुन ने मोहल्ला संतोषनगर स्थित अपने खाली प्लॉट में मकान बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत ढाई लाख रुपए के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र दिया था।

इसी दौरान आवेदन पत्र के अनुसार क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा अपनी जांच में इस आवेदन पत्र को यह कहकर निरस्त कर दिया कि यह प्लॉट नगर निगम सीमा में नहीं आता। जब काफी दिनों बाद भी जांच के लिए मौके पर कोई नहीं पहुंचा तो महिला ने कई जगह जाकर इसकी जानकारी ली लेकिन उसे किसी ने भी सही जानकारी नहीं दी। भटकते-भटकते जब महिला नगर निगम पहुंची तो उसने अपर नगर आयुक्त अब्बास हसन नकवी को अपना आवेदन पत्र दिखाते हुए न्याय की गुहार लगाई। अपर नगर आयुक्त ने लेखपाल की लापरवाही को तत्काल पकड़ लिया। उन्होंने इस संदर्भ में तहसीलदार सदर से मोबाइल के माध्यम से जानकारी हासिल की। तहसीलदार सदर को बताया कि आवेदन पत्र नगर निगम की सीमा में आता है अतः इसकी फिर से जांच कराई जाए। अपर नगर आयुक्त ने महिला को तहसीलदार के समक्ष भेज दिया। जांच में लेखपाल कर रहे खानापूर्ति आवासीय ऋण को लेकर इस तरह के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं जिसके अंतर्गत लेखपाल मौके पर बिना पड़ताल के ही अपनी रिपोर्ट लगाकर पात्र लोगों को अपात्र बना रहे हैं जिसके कारण घर बनाने की चाहत रखने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।