आज से सीतापुर-लखनऊ जाना होगा महंगा, लंबा फेरा, किराया ज्यादा
- आज से सीतापुर-लखनऊ जाना महंगा होगा। 25 मार्च तक तकलीफ झेलनी पड़ेगी। हरगांव में ओवरब्रिज के निर्माण का काम चल रहा है। इसके चलते ही रूट डायर्वजन किया गया है। इससे 22 किलोमीटर का चक्कर बढ़ जाएगा। साथ ही किलोमीटर बढ़ने से किराया भी ज्यादा देना होगा।

हरगांव-सीतापुर-लखनऊ जाने वाले यात्रियों को आज से 25 मार्च तक तकलीफ झेलनी पड़ेगी। साथ ही जेब पर भी इसका असर पड़ेगा। किराया ज्यादा लगेगा। सीतापुर के हरगांव में ओवरब्रिज के निर्माण का काम चल रहा है। इसके चलते ही रूट डायर्वजन किया गया है। वाहनों का रूट डायवर्जन लागू किया गया है। इसके बाद आठ से 12 अप्रैल तक भी इस रूट को बंद रखा जाएगा।हरगांव में अधूरे पड़े ओवरब्रिज के निर्माण की याद अब आई है। गुरुवार से 25 मार्च तक लखीमपुर-सीतापुर फोर लेन बंद रहेगा। रूट बंद होने से रोडवेज की बसें और अन्य वाहन लहरपुर होकर गुजरेंगे। इससे 22 किलोमीटर का चक्कर बढ़ जाएगा। साथ ही किलोमीटर बढ़ने से किराया भी ज्यादा देना होगा।
लखीमपुर से एलआरपी चौराहे होते हुए सभी वाहन सीतापुर, लखनऊ जाते हैं। लखीमपुर से सीतापुर, लखनऊ जाने का यह मुख्य मार्ग हैं। गोला, खुटार, पीलीभीत डिपो की रोडवेज बसें भी इसी रूट से सीतापुर, लखनऊ जाती हैं। लखीमपुर डिपो की करीब 40 बसें रोजाना लखनऊ, सीतापुर दौड़ लगाती हैं। इसके अलावा कार व अन्य निजी वाहनों से लोग इसी मार्ग से सीतापुर, लखनऊ जाते हैं। गुरुवार से यह मार्ग पूरी तरह बंद होने से वाहनों का आवागमन ठप जायेगा। सीतापुर, लखनऊ जाने के लिए सभी वाहनों को खीरी, लहरपुर होते हुए निकाला जायेगा। ऐसे में यात्रियों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ेगी।
45 की जगह 80 किलोमीटर तय करना पड़ेगा सफर
-लखीमपुर से सीतापुर करीब 45 किलोमीटर है। सीतापुर जाने के लिए एक घंटा लगता है। लेकिन अब सभी वाहनों को लहरपुर होते हुए निकाला जायेगा। ऐसे में 45 किलोमीटर की जगह 80 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा। दो से ढाई घंटे का सफर तय करना पडेगा।
यह हुआ किराया
-लखीमपुर से सीतापुर पहले 75रूपये अब 104 रुपये
-लखीमपुर से लखनऊ पहले 202 रूपये अब 231 रुपये
-लखीमपुर से सिधौली 158 रूपये देना होगा।
-लखीमपुर सीतापुर का किराया बढ़ा है। सीतापुर से लखनऊ वहीं किराया है।
यह रहेगा रूट डायवर्जन
- लखीमपुर से सीतापुर की ओर जाने वाले भारी वाहन हरगांव की ओर न जाकर एलआरपी चौराहा से छाउछ चौराहा होते हुए बेहजम- कस्ता चौराहे से सीतापुर जाएंगे।
- बहराइच- सिसैया की ओर से आने वाले चार पहिया व भारी वाहन राजापुर चौराहे से खीरी कस्बा-लगुचा- लहरपुर होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे।
- लखीमपुर से एलआरपी होते हुए सीतापुर की ओर जाने वाले चार पहिया व छोटे वाहन ओयल कस्बा पार कर बेहजम मोड़ से बेहजम होते हुए सीतापुर जाएंगे।
- गोला व मोहम्मदी की ओर से आने वाले वाहन एलआरपी की ओर न जाकर, छाउछ चौराहा से बेहजम रोड पर बेहजम-कस्ता चौराहे से सीतापुर जाएंगे।
- लखीमपुर से सीतापुर की ओर जाने वाले दो पहिया वाहन, पैदल यात्री निर्माणाधीन हरगांव ओवरब्रिज से पहले मरखापुर तक यात्रा कर सकेंगे ।
- किसी भी प्रकार की यातायात सम्बन्धी समस्या हेतु यातायात पुलिस के कण्ट्रोल रूम नं0 9454844045 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।