Annual Function and Sharda Symposium Held at Gariyawan Primary School बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsAnnual Function and Sharda Symposium Held at Gariyawan Primary School

बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध

Gangapar News - वार्षिकोत्सव नवाबगंज। गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय गरियावां में वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 17 April 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध

गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय गरियावां में वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। बच्चों ने सरस्वती वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति करके मां सरस्वती का आह्वान किया। कार्यक्रम की श्रृंखला में टू लिटिल हैंड्स टू क्लैप क्लैप क्लैप पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य करके सभी का मन मोह लिया। इसके पश्चात लेजियम डांस, डंबल पीटी एवं अन्य कई आकर्षक प्रस्तुतियों ने अतिथियो एवं अभिभावकों के मन को प्रफुल्लित कर दिया। कार्यक्रम में प्रत्येक कक्षा से बेस्ट ब्वॉय, बेस्ट गर्ल एवं सबसे अधिक उपस्थिति वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रद्धा सिन्हा ने कहा कि बीईओ क्षमा शंकर पांडेय के मार्गदर्शन में वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। एक विद्यालय की सफलता उस विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं पर ही निर्भर करती है। विद्यालय का उद्देश्य बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा एवं सर्वांगीण विकास करना है। विद्यालय स्टाफ से फैमीना कय्यूम, विमला यादव, सरिता सुधाकर, निर्मला, रामकली, विमला ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। विशिष्ट अतिथियों में आईकेएम इंटर कॉलेज से प्रधानाचार्य अनूप श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रवक्ता डीएन यादव, सहायक लिपिक शिवसागर पांडेय, पूर्व पीटीएम अध्यक्ष नीरज कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष राधे कृष्ण, उदय नारायण मिश्र आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।