Local Outrage Over Liquor Shop Refusal to Relocate Despite Protests स्थानीय लोगों के विरोध के बाद भी नहीं हटा शराब का ठेका, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsLocal Outrage Over Liquor Shop Refusal to Relocate Despite Protests

स्थानीय लोगों के विरोध के बाद भी नहीं हटा शराब का ठेका

Gangapar News - सहसों। सरायइनायत थाना क्षेत्र के कसेरूआ कला स्थित सहसों चौराहे से लगा हुआ अंग्रेजी शराब

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 17 April 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
स्थानीय लोगों के विरोध के बाद भी नहीं हटा शराब का ठेका

सरायइनायत थाना क्षेत्र के कसेरूआ कला स्थित सहसों चौराहे से लगा हुआ अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान को लेकर स्थानीय लोगों के काफी विरोध के बाद भी नहीं हट रहा है। मामले को लेकर आसपास के लोगों में काफी नाराजगी व्याप्त है। सहसों पुलिस चौकी के सामने खुले अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकान से स्थानीय लोग आजिज आ चुके हैं। इसको लेकर लोगों के अंदर काफी नाराजगी व्याप्त है। शराब की दुकान का समय पूरा हो जाने पर लोगों को लगा कि अब यह दुकान दूसरे स्थान पर चली जाएगी। लेकिन उसका नवीनीकरण होने के बाद यह दुकान उसी स्थान पर फिर खुलना होना शुरू हो गई। लवकुश सोनी, भोला सिंह, विनीत पटेल, राजेश जायसवाल, राजेंद्र जायसवाल आदि लोगों का आरोप है कि इसकी शिकायत क्षेत्रीय प्रतिनिधियों, डीएम, पुलिस कमिश्नर, जिला आबकारी अधिकारी से किया गया। उसके बावजूद इसे यहां से नहीं हटाया गया।जब कि ठेका के आसपास लोगों का रिहायसी आवास व सामने शंकर भगवान का शिव मंदिर है। जिससे लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन दारू पीकर लोग यहां पर अनाप-शनाप बकते रहते हैं। जिससे बहू बेटियों का घर से निकलना दूभर हो गया है। पूरे दिन यहां पर लोगों का मजमा लगा रहता है। गाड़ियां आड़ी तिरछी खड़ी होने के कारण जाम की भी स्थिति बनी रहती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आबकारी विभाग की मिली भगत के कारण विरोध के बावजूद दुकान को नहीं हटाया जा रहा है। जब कि वहां से थोड़ी दूर पर स्थित कुछ लोगों ने अपने आवास पर दुकान को खोलने के लिए किराए पर कमरा देने की लिखित रजामंदी भी दिया है। वह कागज आबकारी विभाग को देने के बावजूद भी दुकान को नहीं हटाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में क्षेत्रीय लोग को कहना है कि कोई रास्ता नहीं देखकर वह लोग धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।