राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
Gangapar News - मांडा। भाजपा युवा मोर्चा और राजपूत संगठन के युवा कार्यकर्ताओं ने वीर राणा सांगा पर
भाजपा युवा मोर्चा और राजपूत संगठन के युवा कार्यकर्ताओं ने वीर राणा सांगा पर की गयी अभद्र टिप्पणी पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की। मांडा के ग्राम पंचायत चकडीहा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा भारत के महान वीर योद्धा राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में एक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। राजपूत संगठन के कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, राणा सांगा अमर रहें और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। युवाओं ने कहा कि राणा सांगा जी के सम्मान में शरीर की अंतिम सांस तक लड़ेंगे। वीर योद्धाओं के ऊपर ऐसी अभद्र और तर्कहीन टिप्पणी किया जाएगा, तो हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। विरोध प्रदर्शन में अभय तिवारी मंडल उपाध्यक्ष बीजेपी युवा मोर्चा, शेर सिंह, किशन सिंह, अभय प्रताप सिंह, सौरभ सिंह, उपेंद्र सिंह, अर्पित सिंह, आयुष सिंह, मनीष सिंह, शिवम पंडित, ओम केसरी, अंश सिंह, चंदन दुबे, मनीष सिंह, शिवा सिंह, सूरज सिंह, विभव शुक्ला, आकाश सिंह, मयंक सिंह, अंश सिंह, सीपू सिंह आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।