अमेठी-अवैध खनन न रुकने तक जारी रहेगा आंदोलन
Gauriganj News - अमेठी के समदाताल में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ किसान यूनियन का विरोध प्रदर्शन जारी है। महिला संगठन की जिलाध्यक्ष गीता गुप्ता की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रशासन से कार्य रोकने की मांग की।...

अमेठी। समदाताल में हो रहे मानक विहीन खनन के खिलाफ किसान यूनियन का विरोध प्रदर्शन गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। किसान यूनियन महिला संगठन की जिलाध्यक्ष गीता गुप्ता की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए प्रशासन से कार्य रोकने की मांग की। गीता गुप्ता ने कहा कि समदाताल एक प्राकृतिक और सुंदर जलस्रोत है। जिसे खनन द्वारा बदसूरत और संकटग्रस्त बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह तालाब पशु-पक्षियों के लिए जल और आश्रय का स्रोत था और अब खनन के कारण न केवल पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ रहा है। बल्कि पशुओं व ग्रामीणों को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि वन विभाग द्वारा पूर्व में तालाब के सौंदर्यीकरण के तहत पौधरोपण कराया गया था, लेकिन अब तालाब की गहराई बढ़ने से मवेशियों के डूबने का खतरा बना हुआ है।
संगठन ने इस खनन को अवैध बताते हुए तत्काल रोक लगाने की मांग की। इस संबंध में एसडीएम आशीष सिंह ने कहा कि समदाताल में हो रहे खनन की जांच कराई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी परियोजनाओं के लिए जब ज़रूरत होती है तो नियमानुसार भूमि उपलब्ध कराई जाती है। जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन और ग्रामीणों के बीच इस मुद्दे को लेकर गतिरोध बना हुआ है किसान यूनियन ने आंदोलन को जारी रखने का संकेत दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।