अब शहर आने वाले लोगों को गर्मी में मिलेगा ठंडा पानी
Gauriganj News - गौरीगंज नगर पालिका परिषद ने गर्मियों में ठंडे पानी की सुविधा के लिए 10 प्रमुख स्थलों पर वाटर कूलर लगाए हैं। इससे शहर वासियों और यात्रियों को पेयजल की खरीददारी से राहत मिलेगी। अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक...

गौरीगंज। संवाददाता इस गर्मी में शहर वासियों और शहर आने वाले लोगों को ठंडे पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के 10 प्रमुख स्थानों पर वाटर कूलर की व्यवस्था की गई है।
गर्मियों में पेयजल की सही व्यवस्था न होने के चलते शहर आने वाले लोगों को खरीद कर पानी पीना पड़ता था। इस बात को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा जिला मुख्यालय पर 10 स्थानों पर शुद्ध पेयजल का इंतजाम कराया गया है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह ने पिछली गर्मी बीतने के साथ ही स्थल को चिन्हित कर वहां पर बोर का काम कराया और वाटर कूलर लगाकर वहां पर पेयजल की व्यवस्था शुरू हो गई है। यह वाटर कूलर तहसील गौरीगंज के गेट के सामने लगाया गया है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग तहसील आते हैं। अब उन्हें यहां शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। जामो तिराहे पर भी एक वाटर कूलर लगाया गया है। रेलवे स्टेशन चौराहे के पास व हनुमान मंदिर तिराहे के पास भी वाटर कूलर की व्यवस्था की गई है। फल मंडी तिराहा, मुसाफिरखाना तिराहा मोड़ तथा वी-मार्ट के पास भी वाटर कूलर लगाया गया है। इसके साथ ही अमेठी-सैठा रोड चौराहा, विकास भवन तथा अस्पताल के पास भी नगर पालिका परिषद ने वाटर कूलर लगाया है। अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह ने कहा कि सभी जगह पर बोरिंग करने के बाद पूरा सेटअप तैयार किया गया है। जिससे कि लंबे समय तक लोगों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि 10 अन्य स्थलों का भी चयन किया जा रहा है। वहां भी यह व्यवस्था कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।