अमेठी: डाक्टरों की कमी से जूझ रहे होम्योपैथिक अस्पताल
Gauriganj News - अमेठी में खोले गए 22 होम्योपैथिक अस्पतालों में से केवल 6 का अपना भवन है। डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के कारण मरीजों को होम्योपैथिक इलाज का लाभ नहीं मिल रहा है। अस्पतालों के भवन निर्माण का...

अमेठी। संवाददाता लोगों को होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति का इलाज मुहैया कराने के लिए जिले में खोले गए होम्योपैथिक अस्पताल खुद बीमार चल रहे हैं। 22 होम्योपैथिक अस्पतालों में से महज छह के पास अपना निजी भवन उपलब्ध हो सका है। नौ होम्योपैथिक अस्पतालों के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं डाक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की भी कमी है। जिससे लोगों को होम्योपैथिक इलाज का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति में होम्योपैथिक इलाज प्रमुख स्थान रखता है। लोगों का झुकान होम्योपैथिक चिकित्सा की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा जिले में 22 होम्योपैथिक अस्पताल खुलवाए गए हैं। लेकिन इनमें अधिकांश में पर्याप्त चिकित्सक, स्टाफ व स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। जिले में कार्यवाहक डीएचओ को मिलकार कुल 20 होम्योपैथी चिकित्सकों की तैनाती है। वहीं सिर्फ 17 फार्मासिस्टों ही मौजूद हैं। पांच अस्पतालों में फार्मासिस्ट की तैनाती नहीं है। हालांकि आउट सोर्सिंग के जरिए सभी अस्पतालों में सफाईकर्मी व चौकीदार की तैनाती की गई है। इसके साथ ही सिर्फ छह अस्पताल ही निजी भवनों से संचलित हो रहे हैं। नौ अस्पतालों के भवन का निर्माण कार्य गतिमान है। जबकि शेष अस्पतालों के भवन निर्माण के लिए भूमि की तलाश की जा रही है।
सुविधाएं बढ़ाने के लिए किया जा रहा पत्राचार
होम्योपैथी विभाग के कार्यवाहक डीएचओ डा. गोपाल जी सिन्हा ने बताया कि अस्पतालों में डाक्टर व अन्य स्टाफ की कमी को लेकर लगातार पत्राचार किया जा रहा है। वहीं जो अस्पताल किराए के भवनों में चल रहे हैं उनके भवन के निर्माण के लिए भूमि की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि उपलब्ध स्टाफ व संसाधनों से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।