वाहन की टक्कर से पिता की मौत, पुत्र घायल
Gauriganj News - गौरीगंज में एक सड़क हादसे में 27 वर्षीय मोहित प्रजापति की मौत हो गई। वह अपने चार वर्षीय बेटे हेमराज के साथ बाइक से जा रहा था, जब अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मोहित की इलाज के दौरान मौत हो...

गौरीगंज। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुसाफिरखाना मार्ग पर रामगंज कौहार के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठा उसका चार वर्षीय पुत्र घायल हो गया। घायल मासूम का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू की है। घटना से मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया है।
मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के गुन्नौर गांव निवासी 27 वर्षीय मोहित प्रजापति पुत्र भवानी प्रसाद गौरीगंज के दौलतपुर गांव में अपनी ससुराल में रहता था। बीते शुक्रवार को वह अपने चार साल के बेटे हेमराज को लेकर अपने घर गुन्नौर आया था। रात लगभग नौ बजे वह बेटे को बाइक से लेकर ससुराल जा रहा था। जैसे ही वह रामगंज कौहार के पास पहुंचा तभी किसी वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान मोहित की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।