Gold will be made from garbage in Meerut Yogi s minister Dharampal Singh said the machine will be ready soon कूड़े से बनेगा सोना, योगी के मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- जल्द तैयार हो जाएगी मशीन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsGold will be made from garbage in Meerut Yogi s minister Dharampal Singh said the machine will be ready soon

कूड़े से बनेगा सोना, योगी के मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- जल्द तैयार हो जाएगी मशीन

यूपी की योगी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को दावा किया कि प्रदेश में जल्द ही कूड़े से सोना बनाया जाएगा। इसके लिए मशीन जल्द ही तैयार हो जाएगी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 May 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
कूड़े से बनेगा सोना, योगी के मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- जल्द तैयार हो जाएगी मशीन

यूपी में कूड़े से सोना बनाया जाएगा। इसके लिए मशीन जल्द ही तैयार हो जाएगी। यह दावा योगी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को मेरठ में किया। उन्होंने यह भी कहा कि मशीन में थोड़ी समस्या आ रही है। मशीन बनते ही मेरठ में कूड़े से सोना बनने लगेगा। धर्मपाल सिंह मेरठ के प्रभारी हैं और पिछले दो दिनों से जिले के दौरे पर आए हुए हैं। इस दौरान नगर निगम के कार्यों और स्वच्छता अभियान को लेकर उन्होंने मीडिया से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि नगर निगर के अधिकारियों को कूड़ा निस्तारण के बारे में समझाया गया है। गीला और सूखा कूड़ा को अलग अलग निस्तारित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि लोग अक्सर नालों में ही कूड़ा वगैरह फेंक देते हैं। तरह तरह की गंदगी नाले में ही डाल दी जाती है। गत्ते-फट्टे आदि भी लोग नाले में फेंक देते हैं। अधिकारियों से कहा गया है कि इन चीजों को नाले से निकालकर अलग किया जाए। इससे नाली भी साफ होगी और कूड़ा अलग हो सकेगा।

मंत्री ने कहा कि अफसरों से कहा गया है कि नालों से गीला कूड़ा निकालने के बाद जो किनारे छोड़ दिया जाता है वह दोबारा नालों में पहुंच जाता है। उसे ले जाकर निस्तारण कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरठ में कूड़ा से कंचन यानी कूड़ा से सोना बनाने की तैयारी हो रही है। इसके लिए मशीन जल्द ही तैयार हो जाएगी। मशीन में थोड़ी दिक्कत आ रही है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही बन जाएगी। उसके बाद मेरठ में कूड़ा से सोना बनने लगेगा।

ये भी पढ़ें:उनके पाप का घड़ा भर गया, डरने वाले अब डरा रहे, राजा भैया पर भानवी के नए आरोप

मंत्री ने सोमवार को पहले विकास भवन में समीक्षा बैठक की। इसके बाद वे शहर के कुटिया पर जनप्रतिनिधियों के साथ जनता के बीच चाय पीने पहुंच गए। मीडिया से बात करते हुए शहर में कूड़े की समस्या पर कहा कि अभी कूड़े की समस्या है, लेकिन जल्द ही मेरठ में कूड़े से कांचन बनाया जाएगा। मतलब कूड़े से सोना बनेगा। आम लोगों से भी उन्होंने कुछ सवाल किए। कहा कि सरकार सामाजिक समरसता पर चल रही है। इसके तहत ही सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चाय पर चर्चा का एकमात्र उद्देश्य लोगों में विश्वास का भाव जगाना है। समस्याओं का निस्तारण करना है।

अखिलेश यादव का निशाना

धर्मपाल सिंह के कूड़ा से सोना बनाने के बयान के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि दुग्ध मंत्री जी से आग्रह है कि वो पहले कन्नौज में बने-बनाए काउ मिल्क प्लांट को ही चलाकर दुध-किसानों के लिए कुछ आमदनी की व्यवस्था कर दें फिर ‘कूड़े से सोना बनाने की मशीन’ की बात करें।

अखिलेश ने कहा कि लगता है भाजपा में दूर की फेंकने का कम्पटीशन चल रहा है। शायद मंत्री जी का तात्पर्य ये है कि भाजपाई भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि अब वो कूड़े के ठेकों से भी सोना ख़रीदने भर का कमीशन निकाल लेने की योजना पर कार्य कर रहें हैं। ये तो वो भी जानते हैं कि इस बात का अर्थ वो नहीं हो सकता है जो सीधे निकल रहा है, दरअसल वो संकेतों में बात कर रहे हैं। बेईमानी के लिए इतने शालीन तरीक़े से बात कहने के लिए उनको और उनके मुखिया दोनों को साधुवाद! संपूर्ण उप्र आपके ऐसे विचार सुनकर धन्य हुआ।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |