गोण्डा-आंगनबाड़ी भर्ती में आवेदन पत्रों की हो रही छंटनी
Gonda News - गोंडा में आंगनबाड़ी भर्ती में आवेदन करते समय कई अभ्यर्थियों ने लापरवाही दिखाई है। 8093 अभ्यर्थियों ने 243 रिक्त पदों के लिए आवेदन किया है, लेकिन जांच में कई आवेदन पत्रों में खामियां पाई जा रही हैं।...

गोंडा संवाददाता। आंगनबाड़ी भर्ती में आवेदन करते समय अभ्यर्थियों की तरफ से की गई लापरवाही उन्हें परेशानी में डाल सकती है। कई जिलों में जिस तरीके से जांच में अभ्यर्थियों के आवेदन भरने में गलती करने की बात कही जा रही है। वही स्थिति कमोबेश गोंडा में भी बताई जा रही है। ऐसे में आवेदनों की छंटनी में कई अभ्यर्थी बाहर का रास्ता देख सकते हैं। जिले में आठ हजार 93 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के 243 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे गए थे। इसके सापेक्ष बेलसर के 15 ,परसपुर के 6, वजीरगंज के 18, मनकापुर में 9,छपिया के 11, गोंडा नगर शहरी के 25 पंडरी कृपाल के 18 ,मुजेहना के 18, इटियाथोक में 14 ,हलधरमऊ के 14 ,कटरा बाजार के 7, नवाबगंज के 5, करनैलगंज में 13 ,तरबगंज के 9, बभनजोत में 24 ,रुपईडीह के 23, झंझरी के 14 रिक्त पदों के लिए 8093 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। बताया जा रहा हैकि जांच में काफी संख्या में अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों में खामियां मिल रही हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य ने बताया कि जिस तरीके से कई जिलों में अभ्यर्थियों की तरफ से आवेदन में गलतियां की गई है। कमोवेश वही हाल जिले में भी देखने को मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।