Police Crackdown on Illegal Animal Slaughter in Gonda Three Officers Suspended पशुवध मामले में चौकी प्रभारी समेत तीन निलम्बित, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsPolice Crackdown on Illegal Animal Slaughter in Gonda Three Officers Suspended

पशुवध मामले में चौकी प्रभारी समेत तीन निलम्बित

Gonda News - गोंडा के छपिया क्षेत्र के एक गांव में प्रतिबंधित पशुवध का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक कुंतल से अधिक मांस बरामद किया और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने आरोपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 9 April 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
पशुवध मामले में चौकी प्रभारी समेत तीन निलम्बित

छपिया (गोंडा), संवाददाता। क्षेत्र के एक गांव में प्रतिबंधित पशुवध का मामला सामने आया है। घटना के बाबत लोगों ने आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। मौके से पुलिस ने प्रतिबंधित पशु का एक कुंतल से ज्यादा मांस बरामद किया है। इसे जांच के लिए भेजा गया है। इस मामले में लापरवाही बरतने पर हथियागढ़ चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसवालों को एसपी विनीत जायसवाल ने निलंबित कर दिया है। मंगलवार शाम घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा, सीओ मनकापुर आरके सिंह दो थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद एहितायन पुलिस के साथ पीएसी भी तैनात की गई है। एएसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि मामले की एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

थानाक्षेत्र के हथियागढ़ पुलिस चौकी के ग्राम सभा मल्हीपुर में देररात प्रतिबंधित पशुवध की घटना सामने आई है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पशुवध में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किए। बताया जाता है कि गांव के ही कुछ शरारती तत्व रात में एक सूने स्थान पर प्रतिबंधित पशुवध कर रहे थे। इसकी भनक लगते ही हथियागढ़ पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर छापा मारा। पुलिस ने घटना के मद्देनजर कुछ लोगों से पूछताछ की। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई थी। जिसको देखते हुए मौके पर खोडारे और छपिया पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मंगलवार शाम करीब पांच मौके पर पहुंचे विधायक प्रभात वर्मा ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।