Transforming Gonda Social Media Reel Competition Results Announced with Prizes सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता के नतीजे घोषित, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsTransforming Gonda Social Media Reel Competition Results Announced with Prizes

सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता के नतीजे घोषित

Gonda News - - नवाचार और रचनात्मकता से चमका गोण्डा, 109 युवाओं ने दिखाई प्रतिभा - पर्यटन, पर्यावरण

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 23 April 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता के नतीजे घोषित

गोण्डा, संवाददाता। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद गोण्डा के तत्वावधान में आयोजित ट्रांसफॉर्मिंग गोण्डा सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए हैं। प्रतियोगिता का आयोजन जिलाधिकारी के निर्देश पर किया गया था। जिसमें जनपद के 109 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इसमें विनायक जायसवाल को बैंड प्राइज में 21,000, दिव्यांश श्रीवास्तव को पब्लिक चॉइस अवार्ड में 11,000, वंदना लधवानी को निर्णायक मण्डल चयन अवार्ड 11,000 और अंकित श्रीवास्तव को सर्वश्रेष्ठ एडिटिंग/सिनेमेटोग्राफी (पर्यावरण) में 5,000 राशि पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। वहीं, थीम आधारित विशेष पुरस्कार की श्रेणियों में सिद्धांत पटेल को नया गोण्डा, नई पहचान, अक्षय द्विवेदी को गोण्डा की हरियाली, विनोद कुमार को डिजिटल लर्निंग पर रील, अनुराग मौर्या को स्वच्छता जागरूकता, आशुतोष सोनी को महिला सशक्तिकरण, दुर्गेश कुमार सोनी को जैविक और आधुनिक कृषि, जानशी सिंह को युवा स्टार्टअप्स, काव्या सिंह को पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत सहित सभी प्रतिभागियों को 5,000 की धनराशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 109 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए कुल 2,180 की व्यवस्था की गई है। कुल पुरस्कार राशि 90,180 निर्धारित की गई है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि यह नतीजे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जारी कर दिए गए हैं। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, गोण्डा द्वारा संपर्क स्थापित कर प्रतिभागियों को अगली प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।