Good news for employees Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Yogi government increased honorarium by five percent यूपी के इन कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, योगी सरकार ने 5 प्रतिशत बढ़ाया मानदेय, किसे कितने मिलेंगे रुपये?, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsGood news for employees Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Yogi government increased honorarium by five percent

यूपी के इन कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, योगी सरकार ने 5 प्रतिशत बढ़ाया मानदेय, किसे कितने मिलेंगे रुपये?

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को लेकर अच्छी खबर है। यूपी सरकार ने इन लोगों का मानदेय पांच प्रतिशत बढ़ा दिया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, प्रमुख संवाददाताMon, 19 May 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के इन कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, योगी सरकार ने 5 प्रतिशत बढ़ाया मानदेय, किसे कितने मिलेंगे रुपये?

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को लेकर अच्छी खबर है। यूपी सरकार ने इन लोगों का मानदेय पांच प्रतिशत बढ़ा दिया है। हालांकि शिक्षकों से लेकर कर्मचारियों तक ने नाम मात्र की इस वृद्धि का विरोध किया है। सभी संवर्गों के कर्मियों ने न्यूनतम वेतन दिए जाने की मांग की है। इस बीच पांच फ़ीसदी वेतन वृद्धि के बाद केजीबीवी के फुल टाइम टीचर का मानदेय रुपये 24200 से बढ़कर 25410 हो जाएगा। वहीं पार्ट टाइम टीचर का मानदेय 12181 रुपये से बढ़कर 12790 रुपये हो जाएगा।

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड यानी पीएबी ने राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक कार्य योजना एवं बजट का जो प्रपोजल प्रस्तुत किया था, उसे मंजूरी दे दी है। इसके तहत बीते अप्रैल से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के सभी संवर्गों के कर्मियों का मानदेय पांच फीसदी बढ़ा दिया गया है। इससे प्रदेश के 746 विकास खण्डों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं सभी संवर्ग के कर्मचारियों का मानदेय बढ़ गया है।

मसलन पहले जहां वार्डन का मानदेय 30,250 रुपये था, अब 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के बाद इन्हें 31,763 रुपये मिलेगा। पार्टटाइम शिक्षकों को जहां पहले 12,181 रुपये मिलता था, अब उन्हें 12,790 रुपये मिलेगा। वेतनमान में बहुत मामूली बढ़ोतरी को लेकर कस्तूरबा के सभी संवर्गों में बेहद नाराजगी देखने को मिल रही है। वर्तमान में प्रदेश में समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शिक्षक एवं विभिन्न संवर्ग के करीब 12 हजार कर्मी हैं।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय यूनियन आल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल बंसल ने बताया कि जहां आज सभी प्रदेशों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कर्मचारियों को स्थायी किया जा रहा है तथा उन्हें मिनिमम वेतनमान दिया जा रहा है, वहीं प्रदेश सरकार की उपेक्षापूर्ण नीतियों के कारण कस्तूरबा के कर्मचारियों की दिन-प्रतिदिन स्थिति बहुत ही दयनीय होती जा रही है। वर्ष 2009 में जहां पार्टटाइम शिक्षकों को सात हजार दो सौ मिलता था वही 15 वर्षों बाद अब 12,790 रुपये मिलेगा।

मानदेय में पांच फीसदी की वृद्धि के बाद स्थिति (रुपये में)

पदनाम पहले अब
वार्डन 30,250.0031,763.00
फुलटाइम टीचर 24,200.00 25410.00
पार्टटाइम टीचर12,181.00 12,790.00
उर्दू पार्टटाइम टीचर 16408.00 17,196.00
लेखाकार13,673.00 14,375.00
मुख्य रसोइया 8,577.00 9,006.00
सहायक रसोइया 6,433.00 6,755.00
चपरासी व चौकीदार 7,147.00 7,505.00

ग्रीष्मावकाश को लेकर बवाल

केजीबीवी में ग्रीष्मावकाश को लेकर बड़ा विवाद शुरू हो गया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक के आदेश के अनुसार सभी परिषदीय स्कूलों के साथ-साथ सभी राजकीय एवं एडेड स्कूलों में 20 मई से ग्रीष्मावकाश शुरू हो जाएगा जबकि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 31 मई से ग्रीष्मावकाश शुरू होगा। शिक्षक से लेकर बाकि सभी संवर्ग के कर्मी इसका विरोध कर रहे हैं, उनका कहना है कि केजीबीवी भी स्कूल महानिदेशक के तहत ही संचालित किए जा रहे हैं। ऐसे में इन विद्यालयों में भी ग्रीष्मावकाश 20 मई से होना चाहिए। दूसरी तरफ उप शिक्षा निदेशक (समग्र शिक्षा) मुकेश कुमार का कहना है कि वर्ष 2013 के शासनादेश के अनुसार केजीबीवी में 31 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू होती है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |