समर कैंप बच्चों के विकास में सहायक है : अली अहमद
Gorakhpur News - गोरखपुर के जामिया अल इस्लाह एकेडमी में बुधवार को छह दिवसीय समर कैंप का उद्घाटन किया गया। इस कैंप में 100 से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं, जहां वे हर दिन नई थीम के साथ मनोरंजन और शिक्षा का अनुभव करेंगे।...

गोरखपुर। जामिया अल इस्लाह एकेडमी नौरंगाबाद में बुधवार को छह दिवसीय समर कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि नायब काजी मुफ्ती मुहम्मद अजहर शम्सी व विद्यालय के संस्थापक अली अहमद ने किया। कैंप में बच्चे हर दिन नई थीम से जुड़ेंगे। इसमें करीब 100 से अधिक बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। मुफ्ती अजहर शम्सी व अली अहमद ने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के लिए मनोरंजन और शिक्षा का अवसर प्रदान करना है। समर कैंप बच्चों के विकास में सहायक है। इस दौरान शिक्षक आसिफ महमूद, कारी मुहम्मद अनस रजवी, आसिफ महमूद, हाफिज रहमत अली निजामी, प्रधानाचार्या आयशा खातून, शीरीन आसिफ, बेलाल अहमद, तनवीर, आरजू, अदीबा, फरीदा, मंतशा, फरहीन, आयशा, सना, तानिया, फरहत, यासमीन, गुल अफ्शा, नाजिया आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।