Murder Investigation Body Found Near Brick Kiln in Bansgaon रात में घर से निकले व्यक्ति का चौकी के पीछे मिली लाश, हत्या कर जलाने का प्रयास, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMurder Investigation Body Found Near Brick Kiln in Bansgaon

रात में घर से निकले व्यक्ति का चौकी के पीछे मिली लाश, हत्या कर जलाने का प्रयास

Gorakhpur News - बांसगांव थाने के हरनहीं चौकी के पीछे बन्हैता गांव में एक व्यक्ति की अधजली लाश मिली। मृतक रामशबद (55) की हत्या के बाद शव जलाने का प्रयास किया गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 5 April 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
रात में घर से निकले व्यक्ति का चौकी के पीछे मिली लाश, हत्या कर जलाने का प्रयास

हरनही हिंदुस्तान संवाद। बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी के पीछे बन्हैता गांव में ईंट भट्ठे के पास एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, हत्या के बाद उसका शव जलाने का भी प्रयास किया गया था। शव मिलने के बाद पांच घंटे यह पुलिस सीमा विवाद में फंसी रही लेखपाल के सीमांकन के बाद डेड बाडी उठाई गई। मारने वाले व्यक्ति की पहचान एकमा गांव निवासी रामशबद( 55) के रूप में हुई। सुबह टहलने निकले ग्रामिणों ने अधजले शव को देखकर परिवारीजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुत्र रश्मी प्रसाद ने बताया कि देर रात भोजन करने के बाद उसके पिता घर से निकले थे और 9.30 फोन पर बताया था कि सबेरे आएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामशबद मेहनत मजदूरी करते थे परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे और दो बेटियां हैं बड़ी लड़की की शादी हो चुकी है दूसरी लड़की की शादी आगामी 16 अप्रैल को होने थी।

घटना स्थल पर पहुंचे चौकी इंचार्ज हरनहीं राकेश कुमार पांडेय घटना को खजनी थाना क्षेत्र में होने का दावा करते रहे जिसके बाद मौके पर पहुंची खजनी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्चना सिंह और बांसगांव थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रेम पाल सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। लेखपाल के सीमांकन के बाद हरनहीं चौकी पुलिस ने पंचायत नामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।