क्यूब रूट फाउंडेशन ने टीबी रोगियों को पोषाहार वितरण किया
Hapur News - क्यूब रूट फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 150 क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित की गई। संस्था के प्रतिनिधि

बुधवार को सीएचसी में क्यूब रूट फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 150 क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित की गई। संस्था के प्रतिनिधि रूपेश सिंह ने बताया कि सीएमओ जॉ. सुनील त्यागी और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह के नेतृत्व में टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सीएचसी में पहुंचकर टीबी रोगियों के लिए कार्यक्रम किया गया। इस बीच 150 क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरण की गई। जिसमें सोयाबीन, दाल, गुड़, तिल, गजक और प्रोटीन पाउडर जैसी महत्वपूर्ण सामग्री शामिल हैं। इस मौके पर संस्था के प्रोजेक्ट हेड अनिल कुमार शर्मा, रूपेश सिंह, प्लाजा मैनेजर राज्यवर्धन सिंह चौहान, राकेश राय, सीएचसी अधीक्षक डॉ. शशी भूषण आदि मौजूद रहे।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।