दो नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का मुकदमा
Hapur News - पिलखुवा के गांव छिजारसी में गुड्डू की मौत के मामले में उसके भाई ने दो नामजद और कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। गुड्डू की मौत के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में...

पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के गांव छिजारसी निवासी गुड्डू की मौत के मामले में मृतक के भाई ने गांव के ही दो नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। गुड्डू की मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं हुई है। उसका विसरा सुरक्षित कर प्रयोगशाला के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। वहीं आरोपी फरार चल रहे हैं। गांव छिजारसी निवासी कपिल चौधरी ने बताया कि सोमवार की शाम को भाई गुड्डू के फोन पर गांव के ही हिमांशु उर्फ सौरभ ने फोन करके बुलाया था। जिसके बाद हिमांशु उर्फ सौरभ, सौनी उर्फ बीन व तीन अन्य साथियों ने मिलकर जबरदस्ती शराब पिलाई थी। भाई को नशा होने के बाद जान से मारने की नीयत से मारपीट की थी। रात को करीब 11 बजे भाई को फोन मिलाया तो उसने बताया कि सौरभ उर्फ हिमांशु, सौनी उर्फ बीन व अन्य तीन साथी उसके साथ मारपीट कर जान से मार देंगे।
इसके बाद भाई गुड्डू किसी तरह से बचकर गांव के रास्ते पर पहुंचा तो, रोहित सैनी, अमित, और प्रशांत को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया था। इसके बाद गंभीर हालत में भाई को रोहित, अमित, प्रशांत और अन्य अज्ञात लोगों ने घर में छोड़ दिया था। देर रात को भाई की मौत हो गई थी। जो घर के बाथरूम के बाहर मृत पड़ा मिला था।
कोट----------------
मामले में हर बिन्दुओं पर जांच की जा रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई हैं। फिलहाल आरोपी फरार चल रहे है। उनको पकड़ने के लिए पुलिस की टीम संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। -अनीता चौहान, सीओ पिलखुवा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।