चैत्र पूर्णिमा पर चार लाख ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी
Hapur News - चैत्र पूर्णिमा पर चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और गरीबों को दान दिया। ब्रजघाट तीर्थनगरी में भारी भीड़ के कारण यातायात में रुकावट आई। श्रद्धालुओं ने पंडितों से कथा सुनकर...

चैत्र पूर्णिमा के पावन अवसर पर विभिन्न प्रांतों से आए चार लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने मोक्ष दायिनी गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही गरीब निराश्रितों को दान देकर पुण्यार्जित किया। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत दूरदराज के श्रद्धालुओं का आगमन शुक्रवार की शाम में ही प्रारंभ होने से ब्रजघाट तीर्थनगरी में भारी चहल पहल और रंगत बढ़ गई थी। सैकड़ों धर्मशाला, आश्रम और मंदिर परिसर फुल होने से देर रात में आने वाले महिला बच्चों समेत हजारों श्रद्धालुओं को पक्का घाट और रेलवे रोड समेत विभिन्न स्थानों पर खुले आकाश के नीचे रात बिताने को मजबूर होना पड़ा। देर रात होते ही अधिकांश श्रद्धालुओं की भीड़ किनारे पर पहुंच गई थी, जहां ब्रह्म मुहूर्त प्रारंभ होते ही हर हर गंगे के जयकारों के बीच मोक्ष दायिनी गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था, जो शनिवार की देर शाम में सूर्यास्त होने तक निरंतर चलता रहा। अधिकांश श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाने के बाद गंगा तट पर बैठे पंडितों से भगवान सत्यनारायण की कथा सुन उन्हें दक्षिणा दी। अधिकांश श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाने के बाद गरीब, निराश्रित और कुष्ठ रोगियों को दान देते हुए तीर्थनगरी के मंदिरों में पहुंचकर अपने ईष्ट देवों के समक्ष मत्था टेक मनौती मांगी। ब्रजघाट तीर्थनगरी के अलावा गढ़ गंगा मेला स्थल के लठीरा घाट और महाभारत कालीन पुष्पावती पूठ में भी एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाकर विभिन्न अनुष्ठान संपन्न किए।
चैत्र पूर्णिमा के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडऩे के कारण अति व्यस्तम दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर वाहनों का दबाव कई गुना बढ़ गया। जिससे टोल प्लाजा समेत ब्रजघाट गंगा पुल के आसपास कई घंटों तक जाम जैसी स्थिति बनने पर तेज रफ्तार कारों को भी कछुवा गति में रेंगने को मजबूर होना पड़ा। इस दौरान गंगा भक्तों के साथ ही इधर उधर आ जा रहे राहगीरों को चमकदार धूप और उमस भरी गर्मी में खूब दिक्कत झेलनी पड़ीं। सीओ वरुण मिश्रा, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव और स्याना चौपला चौकी प्रभारी रमेश चंद सुरक्षा के बंदोबस्त परखने के साथ ही यातायात को सुचारू कराने की कवायद में जुटे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।