Hapur CMO Conducts Surprise Inspection at Health Center Staff Nurses Absent सीएमओ ने निरीक्षण में तीन स्टॉफ नर्स मिली गैरहाजिर, काटा वेतन, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHapur CMO Conducts Surprise Inspection at Health Center Staff Nurses Absent

सीएमओ ने निरीक्षण में तीन स्टॉफ नर्स मिली गैरहाजिर, काटा वेतन

Hapur News - हापुड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में तीन स्टॉफ नर्स गैरहाजिर पाई गईं, जिनका वेतन काटा जाएगा। डॉ त्यागी ने सभी वार्डों की व्यवस्थाओं की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 27 Feb 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
सीएमओ ने निरीक्षण में तीन स्टॉफ नर्स मिली गैरहाजिर, काटा वेतन

हापुड़। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बुधवार दोपहर गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ का औचक निरीक्षण किया। यहां तीन स्टॉफ नर्स निरीक्षण में गैरहाजिर मिले। जिस पर उन्होंने वेतन काटा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी बुधवार दोपहर गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे। यहां उन्हें तीन स्टॉफ नर्स गैरहाजिर मिली। समस्त चिकित्सक मौजूद मिले। उन्होंने निरीक्षण में सभी वार्डों में व्यवस्थाओं को जांचा और आवश्यक निर्देश दिए। दवाईयों का स्टॉक चेक किया गया। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि औचक निरीक्षण में तीन स्टॉफ नर्स गैरहाजिर मिली हैं। जिनका वेतन काटा जायेगा। ड्यूटी के प्रति कर्मचारी लापरवाही नहीं बरतें, इसलिए समय समय पर अस्पतालों के औचक निरीक्षण किए जाते हैं। आगे भी अस्पतालों के औचक निरीक्षण किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।