हिन्दी ओलंपियाड परीक्षा में 58 छात्राओं ने जीते पदक
Hapur News - फोटो संख्या..........15 नंबरर मार्ग स्थित श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को हिन्दी ओलंपियाड

मोदीनगर मार्ग स्थित श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को हिन्दी ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलंपियाड परीक्षा का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम कराया गया। इसमें कक्षा 1 से 10 तक की 153 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्या मीनाक्षी यादव ने बताया कि परीक्षा में विद्यालय की 31 छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर गोल्ड पदक, 24 छात्राओं ने सिल्वर पदक एवं 3 छात्राओं ने ब्रॉन्ज पदक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय प्रबंधन ने पदक प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत कर शुभकामनाएं दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।