Viral Photo of Youths Drinking Alcohol Near Police Check Post Raises Concerns पुलिस चेक पोस्ट के बाहर शराब पीते हुए युवकों का फोटो वायरल हुआ, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsViral Photo of Youths Drinking Alcohol Near Police Check Post Raises Concerns

पुलिस चेक पोस्ट के बाहर शराब पीते हुए युवकों का फोटो वायरल हुआ

Hapur News - कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव में पुलिस चेक पोस्ट के बाहर दो युवकों द्वारा खुले में शराब पीते हुए फोटो वायरल हो गया है। पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। चेक पोस्ट पर पुलिस की अनुपस्थिति से...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 3 May 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस चेक पोस्ट के बाहर शराब पीते हुए युवकों का फोटो वायरल हुआ

कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर में बनी पुलिस चेक पोस्ट पर बैठे दो युवकों की खुले में शराब पीते हुए फोटो वायरल हो रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। पुलिस के अधिकारियों के आदेश पर दो साल पहले शाहपुर में एक पुलिस चेक पोस्ट स्थापित कराई गई थी। जिससे कानून व्यवस्था में सुधार हो सके, लेकिन चेक पोस्ट के बाहर पुलिस की गैर मौजूदगी में सीट पर बैठकर शराब का सेवन करते दिखाई दिए। युवकों का यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि पुलिस चेक पोस्ट का गेट भी खुला हुआ है, लेकिन कोई पुलिस कर्मी वहां पर मौजूद नहीं दिख रहा है।

जिससे पुलिस की सतर्कता की भी पोल खुलकर सामने आ रही है। पुलिस चेक पोस्ट के बाहर खुले में शराब पीने वालों में खौफ नजर नहीं आया। पुलिस चेक पोस्ट के पास से दर्जनों गांवों को लिंक मार्ग निकल रहे हैं, लेकिन इस तरह के असमाजिक लोगों के कारण वहां से आने जाने वाले खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इतना ही हीं, गढ़ नगर में पढऩे वाली छात्राएं भी इसी चेक पोस्ट से होकर गुजरती हैं, लेकिन पुलिस इस तरह के असमाजिक तत्वों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर पा रही है। सीओ वरूण मिश्रा का कहना है कि फोटो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।