कमरे में बंद कर युवक को बेरहमी से पीटा
Hapur News - सिंभावली में एक युवक को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना मोहम्मदपुर खुड़लिया गांव से जुड़ी है। एसओ सुमित तोमर ने बताया...
Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 17 April 2025 03:11 AM

सिंभावली। युवक को कमरे में बंदकर बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इसका संज्ञान लेकर आरोपी को दबोच लिया। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक युवक को कमरे में बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ। इसे सिंभावली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर खुड़लिया से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया। एसओ सुमित तोमर ने बताया कि पूछताछ के बाद युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।