सांड़ से बाइक टकराने से बिहार के मजदूर की मौत, साथी घायल
Hardoi News - भरावन, संवाददाता। अतरौली-भटपुर मार्ग पर गुरुवार रात बंजरा गांव के पास सांड़ से बाइक टकराने पर बिहार के रहने वाले एक मजदूर की जान चली गई। जबकि साथी गंभी

भरावन। अतरौली-भटपुर मार्ग पर गुरुवार रात बंजरा गांव के पास सांड़ से बाइक टकराने पर बिहार निवासी एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर घायल हो गया। खसरौल स्थित राजधानी ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने वाले 48 वर्षीय रामप्रवेश दास बिहार के बेगूसराय के रहने वाले थे। वह अपने साथी कमलूदास को बाइक पर बैठाकर ईंट-भट्ठे की ओर जा रहा था। रास्ते में एक सांड़ की अचानक बाइक के सामने आने से जोरदार टक्कर हो गई। इससे रामप्रवेश दास की मौके पर मौत हो गई। हेलमेट न लगाने से उसके सिर और चेहरे में चोटे आईं। पीछे बैठे कमलूदास गंभीर जख्मी हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। प्रभारी निरीक्षक मारकंडेय सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र राजा की सूचना पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।