Farmers Demand Proper Drainage Construction to Prevent Waterlogging in Mallawan मुख्यमंत्री को आईजीआरएस से शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsFarmers Demand Proper Drainage Construction to Prevent Waterlogging in Mallawan

मुख्यमंत्री को आईजीआरएस से शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा

Hardoi News - मल्लावां के किसानों और मोहल्ले वालों ने मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि नगर पालिका द्वारा बनाये गए नाले को नाली का स्वरूप दिया गया है, जिससे बरसात के समय जल भराव की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 1 April 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री को आईजीआरएस से शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा

मल्लावां। कस्बे के दर्जनों किसानों व मोहल्ले वालों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को आईजीआरएस से शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा है। जिसमें मांग की है कि जो नाला का निर्माण कराया गया है। वह नाला ना होकर नाली का स्वरूप दिया गया है। जो गलत है। इससे बरसात के समय जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। मोहल्ले के राकेश कुमार, रामखेलावन, राजेंद्र ,मुरारी, मुन्नीलाल ने भेजे गए पत्र में आरोप लगाया है कि नगर पालिका परिषद मल्लावां के मोहल्ला बाजीगंज से गोवर्धनपुर स्थित तालाब को जोड़ने वाला कच्चा नाला है जिसकी लंबाई 60 फीट व चौड़ाई 10 फिट है। जिससे बरसात के पानी का निकास नहीं हो पाता है। बने हुए मकान में बरसात के मौसम में जल भराव हो जाता है। वर्तमान में नगर पालिका द्वारा उक्त नाले को नाली के रूप में बदलकर निर्माण कार्य कराया गया है। जिसमें नाली की चौड़ाई मात्र 1 मी रखी गई है। उक्त नाले पर नाली बना दिए जाने से नगर में जल भराव की विकराल समस्या उत्पन्न होगी। पत्र में निर्माणधीन नाली की चौड़ाई कच्चे नाले के सापेक्ष करते हुए पक्का नाला निर्माण कराए जाने हेतु नगर पालिका परिषद मल्लावा को आदेशित किये जाने की मांग की है। जिससे नगर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो। ईओ राजेश सिंह राणा ने बताया कि पुराना मामला है। जांच करवाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।