छत से गिरकर बीएससी के छात्र की मौत
Hardoi News - मल्लावां, संवाददाता। कस्बे के मोहल्ला भगवंतनगर में जीने से नीचे उतरते समय गिरकर बीएससी के छात्र की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन

मल्लावां। कस्बे के मोहल्ला भगवंतनगर में जीने से नीचे उतरते समय गिरकर बीएससी के छात्र की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। शुक्रवार की सुबह कस्बे के मोहल्ला भगवंतनगर निवासी किराना कारोबारी राकेश राठौर का पुत्र राहुल राठौर सुबह छत से जीने से नीचे उतर रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए लखनऊ ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जाता है कि मृतक अपने पिता का किराना कारोबार में हाथ बंटाता था। मृतक दो भाइयों में बड़ा था और बीएससी का छात्र था। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।