Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsElectric Shock Kills Bull in Tati Jharia Farmer Seeks Compensation
बिजली करंट की पेट में आने से बैल की मौत
दारू प्रतिनिधि टाटीझरिया प्रखंड के अमनारी निवासी लक्ष्मण महतो का एक बैल शुक्रवार को बिजली करंट लगने से मर गया। लक्ष्मण ने बताया कि वह अपने मवेशियों को चराने ले गया था, जहां बैल बिजली की तार की चपेट...
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 12 April 2025 02:05 AM

दारू प्रतिनिधि टाटीझरिया प्रखंड के अमनारी निवासी लक्ष्मण महतो की बैल शुक्रवार को बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। लक्ष्मण महतो ने बताया कि वह मवेशियों को रानी पोखर के पास चराने ले गया था। जहां मैदान में पटवन के लिए ले गए बिजली की तार की चपेट में उनका एक बैल आ गया। जिसकी मौत हो गई। उसने बताया कि खेतीबाड़ी कर वह परिवार का जिविकोपार्जन करते हैं। ऐसे में बैल का ना होना उनके लिए एक बडी मुसीबत है। उन्होंने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ताकि तुरंत बैल खरीद कर खेती किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।