Murder of Munita Kumari Linked to Dowry Demands in Badkagaon बड़कागांव में विवाहिता का शव तालाब किनारे मिला, करंट लगाकर हत्या करने का आरोप, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsMurder of Munita Kumari Linked to Dowry Demands in Badkagaon

बड़कागांव में विवाहिता का शव तालाब किनारे मिला, करंट लगाकर हत्या करने का आरोप

विवाहिता को दहेज के कारण मारपीट कर करंट लगाकर हत्या करने का आरोप पति एवं ससुर को हिरासत में लेकर कर पूछताछ की जा रही पूछताछ

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 12 April 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
बड़कागांव में विवाहिता का शव तालाब किनारे मिला, करंट लगाकर हत्या करने का आरोप

बड़कागांव , प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी अजय कुमार की पत्नी मुनिता कुमारी का शव शुक्रवार को गांव से चार किलोमीटर दूर बुढ़वा महादेव रानी तालाब के समीप सदौल टांड़ में मिला। सुबह महुआ चुनने जा रहे ग्रामीणों ने शव को देख हो हल्ला किया। सूचना मिलते ही बड़कागांव इंस्पेक्टर अनिल कुमार एवं थाना प्रभारी नेमधारी रजक घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिये। गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल से शव को मृतक के घर ले गये। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। इस संबंध में मृतिका के पिता बड़कागांव निवासी गजेंद्र कुशवाहा ने बड़कागांव थाना में आवेदन देते हुए दहेज की मांग के कारण प्रताड़ित कर जान से मारने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा गया है कि मैं अपनी बेटी की शादी 2016 में हिंदू रीति रिवाज से अजय के साथ किया था। शादी के बाद से दहेज में 10 लाख रुपए तथा मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। समय-समय पर मारपीट कर प्रताड़ित करने का सिलसिला जारी रहा। कई बार पंचायत भी की गई। 11 अप्रैल को मिर्जापुर के निवासियों द्वारा सूचना मिली की मुनिता कुमारी की लाश रानी तालाब के समीप जंगल नुमा स्थल पर फेंकी गयी। आवेदन में मारपीट करते हुए बिजली का करंट लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। आवेदन में पति अजय कुमार, ससुर परमेश्वर महतो सहित आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। घटना का अंजाम देने में पति, ससुर के अलावा अरुण कुमार, बबीता देवी, अनीता देवी, मनेश्वर महतो को घटना का अंजाम देने का आरोप लगाया गया है, जबकि रिकिया देवी एवं मोहन कुमार पर साजिश करने का आरोप है। वहीं मृतिका के पति व ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।