निलंबन की कार्रवाई से भड़का लेखपाल संघ
Hardoi News - फोटो 14 निलंबन वापसी की मांग को एसडीएम को सौंपा ज्ञापनसंडीला, संवाददाता। जिले में डीएम द्वारा लेखपालों पर की गई कार्रवाई से उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ सं

संडीला। जिले में डीएम द्वारा लेखपालों पर की गई कार्रवाई से उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ संडीला इकाई में नाराजगी फैल गई है। बताते चले कि हाल ही में जनपद में आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया के दौरान बिना सत्यापन के आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जारी करने के आरोप में 18 लेखपालों को निलंबित कर दिया गया था। इस कार्रवाई को लेकर संघ में भारी असंतोष है। लेखपाल संघ ने इस मुद्दे पर शनिवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई। जिसमें निलंबन की कार्रवाई को अनुचित बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज किया गया। संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में लेखपालों ने संडीला एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में निलंबित किए गए लेखपालों की तत्काल बहाल किया जाए। प्रमाण पत्र के आवेदकों द्वारा गलत सूचना देने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। तीन क्षेत्र संभाल रहे लेखपालों से तीसरा क्षेत्र हटाया जाए। राजेंद्र प्रसाद ने कहा यदि मांगे जल्द नहीं मानी गईं तो संघ कठोर रणनीति अपनाने को मजबूर होगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।