Animal Thieves Fire at Villagers in Janmasi Escape After Abandoning Cattle पशु चोरों ने की ग्रामीणों पर फायरिंग, पशुओं को फेंककर भागे, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsAnimal Thieves Fire at Villagers in Janmasi Escape After Abandoning Cattle

पशु चोरों ने की ग्रामीणों पर फायरिंग, पशुओं को फेंककर भागे

Hathras News - गांव जनमासी में पशु चोरों ने चार भैंस चुराई और भागने लगे। जब ग्रामीणों ने उनका पीछा किया, तो चोरों ने फायरिंग की। हालांकि, ग्रामीणों ने हिम्मत नहीं हारी और चोरों को पकड़ने की कोशिश की। अंततः चोरों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसWed, 23 April 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on
पशु चोरों ने की ग्रामीणों पर फायरिंग, पशुओं को फेंककर भागे

पशु चोरों ने की ग्रामीणों पर फायरिंग, पशुओं को फेंककर भागे सासनी। कोतवाली क्षेत्र के गांव जनमासी में पशुचोर पशुओं को लादकर चल दिए तभी ग्रामीणों की आंख खुली और चोरों का पीछा शुरू कर दिया। चोरों ने पहले तो ग्रामीणों पर फायरिंग की मगर उनकी एक न चली और आखिर ग्रामीणों से हार मानते हुए पशुचोर पशुओं को चलते वाहन से फेंक कर फरार हो गये।

गोहाना पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव जनमासी में बीती रात पशु चोर गिरोह चोरों ने गांव से चार भैंस खोल लीं और वाहन में लादकर चल दिए। करीब डेढ बजे जब लोगों ने अचानक वाहन की आवाज सुनी तो आंख खुल गई और देखा कि चोर चारपहिया गाडी में भैंस लादकर ले जा रहे हैं। तभी ग्रामीणों ने शोर मचाकर अन्य ग्रामीणों को भी जगा दिया। ग्रामीणों ने चोरों का अन्य वाहनों से पीछा किया तो चोरों ने ग्रामीणों पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। इससे ग्रामीण बाल-बाल बच गये। ग्रामीण श्री हरि मंगलम भारत गैस एजेंसी तक चोरों का पीछा करते रहे। एजेंसी के पास चोरों की गाड़ी का टायर पंचर हो गया। गाड़ी अनियंत्रित होने पर चोरों ने चलती गाड़ी से पशुओं को फेंक दिया। जिससे पशु बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों ने घटना की शिकायत पुलिस को की, सूचना पाते ही पुलिस ने भी पशु चोरों को काफी तलाश किया मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि घटना से एक दिन पहले एक पशु खरीददार को गांव में देखा गया था। जिसकी शिनाख्त पुलिस को बता दी गई है। फिलहाल घायल पशुओं को ग्रामीण अपने घर ले आए, जहां उनका उपचार कराया जा रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।