Cyclist Keshavdev Dies in Hit-and-Run Accident in Hathras साइकिल सवार वृद्ध को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsCyclist Keshavdev Dies in Hit-and-Run Accident in Hathras

साइकिल सवार वृद्ध को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

Hathras News - फोटो- 63- मृतक का फोटो। साइकिल सवार वृद्ध को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौतसाइकिल सवार वृद्ध को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौतसाइकिल सवार वृद्ध को अज

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसMon, 14 April 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
साइकिल सवार वृद्ध को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

- सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टामर्टम हाउस भेजा हाथरस। कोतवाली हसायन क्षेत्र के भैंकुरी चौराहे के निकट अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार अधेड़ को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। यहां पर परिवार के लोगों की भीड़ लग गई।

कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव नगला डांडा निवासी 55 वर्षीय केशवदेव पुत्र चुन्नी सिंह शनिवार की देरशाम को भैंकुरी चौराहा से सब्जी खरीदने के लिए आए थे। वह साइकिल पर सवार हो अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार अधेड़ को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर मृतक के परिवार के लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। केशव देव के परिवार में अन्य परिजनों के अलावा तीन बच्चे हैं। उनकी अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।